आरोग्य दानं के लिए प्रभारी समिति का हुआ गठन

मीडिया संगठन एवं जैन प्रेस के पदाधिकारी करेंगे प्रतिनिधित्व

इंदौर/उज्जैन/ कोलकाता/ मुंबई/ नई दिल्ली। 1 जनवरी से देश के 20 राज्यों में 100 शहरों से अधिक शहरों में स्थानीय नागरिकों के द्वारा उपयोग में नही आने वाले दवाओं को एकत्र कर जरूरतमंदों तक प्रशासन के सहयोग से पंहुचाने के लिए आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (AMJSWA) एवं जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी (JMSWS)
के संयुक्त तत्वाधान में संचालित “आरोग्य दानं” की राष्ट्रीय प्रबंध समिति का गठन आज मीडिया संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एवं जैन मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया ने 40 सदस्यीय प्रभारी प्रबंधन समिति की सूची जारी की, जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि उक्त समिति का गठन संगठन के संस्थापक सदस्य अंतराष्ट्रीय तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी, वरिष्ठ लेखक अमित आदित्य सान्याल,आर्थिक सलाहकार सोमेश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार हृतिक मुखर्जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सचिन कासलीवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार मनीष कुमट, राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ पत्रकार शैलेश दीक्षित, राष्ट्रीय सचिव तारकेश ओझा, राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र जैन, राष्ट्रीय सचिव नितिन जैन आदि ने सहमति से 20 राज्यों से 41 पदाधिकारीयों को प्रभार दिया गया है।
1 अध्यक्ष – श्री शिव चौरसिया, जबलपुर (AMJSWA)
2 कार्याध्यक्ष – श्री चरण जीत अहिरवार, शिवपुरी (AMJSWA)
3 महासचिव – श्री नरेश चौहान, अहमदाबाद (AMJSWA)
4 सचिव – श्री गौरव जैन इंदौर (JMSWS)
5 श्री देवेंद्र जैन, फारबिसगंज (JMSWS)
6 श्री मांगीलाल भंडारी, हैदराबाद
(AMJSWA)
7 श्री जयंतीलाल मेहता, बनासकांठा (JMSWS)
8 श्री विनोद जैन, रायपुर (AMJSWA)
9 श्री विजय जैन, रायपुर (JMSWS)
10 श्री लोकेश जैन, सूरत (JMSWS)
11 श्री उमेश अग्रवाल, नेहु मेवात (AMJSWA)
12 श्री चैतन्य जैन, अहमदाबाद (JMSWS)
13 श्री नितेश एफ जैन, बैंगलोर (JMSWS)
14 श्री संतोष जैन, बैंगलोर (JMSWS)
15 श्री राजकुमार झांझरी, बैंगलोर (JMSWS)
16 श्री परमेश मुरली कुराकुला, मुम्बई (AMJSWA)
17 श्री कांतिलाल रांका, पुणे (JMSWS)
18 श्री रजत जैन, झारसुगुड़ा (JMSWS)
19 श्री पुनीत जैन, लुधियाना (JMSWS)
20 श्री वीरेंद्र आभानी, बीकानेर (JMSWS)
21 श्री दिवाकर जैन, बूंदी (JMSWS)
22 श्री जयवंत भैरविया, उदयपुर (JMSWS)
23 श्री विशाल जैन, सिलीगुड़ी (JMSWS)
24 श्री कमल भंसाली, तिरुपुर (JMSWS)
25 श्री नीलेश जैन, आरा (JMSWS)
26 श्री शैलेन्द्र दीक्षित, कानपुर (AMJSWA)
27 श्री विवेक जैन, मुरादाबाद (JMSWS)
28 श्री नीरज मोदी, ललितपुर (AMJSWA)
29 श्री निर्जन जैन, सिलीगुड़ी (AMJSWA)
30 श्री तारकेश ओझा, खड़गपुर (AMJSWA)
31 श्री रविन्द्र जैन, दिल्ली (AMJSWA)
32 श्री प्रेरणा जैन, दिल्ली (AMJSWA)
33 श्रीमती सारिका जैन, दिल्ली (AMJSWA)
34 श्री प्रभात जैन, आसाम (JMSWS)
35 श्रीमती नूपुर जैन, जयपुर (JMSWS)
36 श्री धर्मचंद लुनावत, इंदौर (JMSWS)
37 श्री सुनील झलोखा, झाबुआ (JMSWS)
38 श्री रमेश कांसवा, पुणे (AMJSWA)
39 श्री प्रकाश शाह, राजकोट (AMJSWA)
40 श्री दर्शन सेठ, सुरेंद्र नगर (AMJSWA)
41 श्री टोनी जैन, सोनीपत (AMJSWA)
उक्त कार्यकारणी प्रभारी आरोग्य दानं योजना को राष्ट्रीय स्तर पर संचालित करेंगे तो वहीं प्रदेश, संभाग जिला एवं नगर व ग्राम स्तर पर समिति का गठन कर योजना का लाभ आम जन तक पहुचाएंगे।

error: Content is protected !!