गौरी शंकर महादेव मंदिर में मिगसर थाली का भोग

बीकानेर, 20 दिसम्बर। सीताराम गेट के अंदर स्थित प्राचीन गौरी शंकर महादेव मंदिर में गुरुवार प्रदोष के दिन मिगसर थाली का भोग लगाया गया तथा राजस्थानी व हिन्दी में पारंपरिक व प्रचलित भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी।
आस पास की महिलाओं ने अपने घरों से विभिन्न तरह के व्यंजन, विशेषकर सर्दी में खान-पान में प्रचलित व्यंजनों के साथ विभिन्न तरह के फल चढ़ाएं तथा भगवान शिव की स्तुति वंदना की। महिलाओं ने करीब 3 घंटें तक पंचाक्षर मंत्र का जाप के साथ प्रभु भक्ति के भजन प्रस्तुत किए।

error: Content is protected !!