‘सरकार जो 4 साल में न कर पाई, ठाकरे ने तीन दिन में कर डाला’

नई दिल्ली। कसाब को फांसी की सजा दिलाने के लिए सरकार जो चार साल में न कर सकी वो बाल ठाकरे ने तीन दिन में कर दिखाया। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है कि बाल ठाकरे ने ऊपर पहुंचकर यमराज को तीन दिन में ही मना लिया कि वह कसाब को अपने पास बुला लें। जानते हैं कुछ और रोचक ट्वीट :

-अब बिरयानी बनाने वाले हड़ताल करने वाले हैं क्योंकि कसाब तो रहा नहीं, अब उनकी बिरयानी कौन खाएगा।

-अजमल कसाब, रॉबर्ट वाड्रा के बाद भारत को सबसे प्रिय दामाद अब नहीं रहा।

-कसाब की फांसी वाली पोस्ट लाइक करने पर पाकिस्तान में दो लड़कियों की गिरफ्तारी।

-कसाब पर लगे 86 आरोपों में से एक यह भी है कि उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिए बिना ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश किया।

-अमेरिका ने ऑपरेशन ओसामा गुप्त रखा और भारत ने ऑपरेशन कसाब। दोनों ही ग्रेट हैं।

-ब्रेकिंग न्यूज: अब कसाब एक नई मूवी में दिखेगा, जिसका नाम होगा द हेंग ओवर।

-लगता है बढ़ती महंगाई में सरकार कसाब का खर्च नहीं उठा पा रही थी, इसलिए उसे फांसी पर लटका दिया गया।

-बुराई पर अच्छाई की जीत आखिरकार हो ही गई। इस साल दोबारा दीवाली मनाने का मन हो रहा है।

error: Content is protected !!