ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ब्यावर में संशोधित कार्यक्रम तय किया गया है। अभियान के तहत निर्धारित तिथियों को वार्डवार अब नगरपरिषद ब्यावर कार्यालय परिसर में ही 21 नवम्बर से 25 दिसम्बर की अवधि में शिविर लगाये जाकर शिविरार्थियों को राहत प्रदान की जाएगी। संशोधित कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए आयुक्त ओ0पी0ढीढवाल ने बताया कि प्रथम दिन 21 नवम्बर को वार्ड नं0 एक एवं दो हेतु शिविर लगा। उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को वार्ड नं0 3, 4 व 5 हेतु, 23 को वार्ड नं0 6, 7 व 8 हेतु, 26 को वार्ड नं0 9, 10 व 11 हेतु, 29 को वार्ड नं0 12, 13 व 14 हेतु तथा 30 नवम्बर को वार्ड्र नं0 15, 16 व 17 हेतु प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित होगा।
इसी तरह 3 दिसम्बर को वार्ड नं0 18 से 21हेतु, 5 दिसम्बर को वार्ड नं0 22, 23 व 24 हेतु, 7 को वार्ड नं0 25, 26 व 27 हेतु, 10 को वार्ड नं0 28, 29 व 30 हेतु, 11 को वार्ड नं0 31, 32 व 33 हेतु , 13 को वार्ड नं0 34 से 37 हेतु, 14 को वार्ड नं0 38 व 39 हेतु, 17 को वार्ड नं0 40 व 41 हेतु, 18 को वार्ड नं0 42 व 43 हेतु, 20 दिसम्बर को वार्ड नं0 44 व 45 हेतु तथा 24 दिसम्बर को शहर के समस्त वार्डेां के हितार्थ नगरपरिषद कार्यालय परिसर में प्रशासन शहरोें के संग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं परिषद आयुक्त ओ0पी0ढीढवाल के अनुसार अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्याे की पत्रावली 25 दिसम्बर तक लगाई जा सकेगी तािा इस तिथि तक दर्ज कराई गई पत्रावलियों पर ही शिथिलता का लाभ मिल सकेगा तथा 26 दिसम्बर से 31 मार्च तक फोलोअप शिविर लगेंगे। अभियान के दौरान विभिन्न धाराओं के अधिकार एम्पावर्ड कमेटी को दिएगए है।
प्रथम दिन प्रातःकाल से ही लगा शिविरार्थियों का तांता :
प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रथम दिन बुधवार 21 नवम्बर को शहर के वार्ड नं0 1 व 2 के लिए शिविर लगा। शिविरार्थियों हेतु प्रशासन की ओर से पंजीयन एवं स्वागत, जन्म-मृत्यु पंजीयन, कच्ची बस्ती के पट्टे , स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे, भवन-निर्माण अनुमति / मानचित्रा, गृहकर व नगरीय विकास, नजूल शाखा, खांचा भूमि आवंटन, भू-रूपान्तरण के पट्टे, नियमन शाखा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, पटवारी, डेडिकेटेटेड कन्सलटेन्ट कुशल चंदेला व एन0एफ0इन्फ्रास्टेªक्चर एवं पाषर्दगण हेतु अलग-अलग काउन्टर लगाए गए। शिविर में प्रातःकाल से ही लोगों का तांता लगना शुरू होगया जो दिनभर ज़ारी रहा। शिविरार्थियों को राहत देने हेतु नगरपरिषद आयुक्त ओ0पी0ढीढवाल, लेखाधिकारी प्रकाश सेठी सहित समस्त नगरपरिषद स्टाफकर्मी , राजस्व विभाग के पटवारी, संबंधित डेडिकेटेड कन्सलटेन्ट पूरी मुस्तैदी से अपने-अपने कार्य में लगे रहे। शिविरार्थियों के चाहे अनुसार उन्हें समुचित परामर्श प्रदानकर समझाईश दी गई। नगरपरिषद के पूर्व सभापति मुकेश सोलंकी व प्रमोद सांखला तथा पार्षद सर्वश्री गणपतसिंह मुग्धेश, दीपू काठात , श्री झंवर सहित अन्य कई पार्षदों ने भी शिविर व्यवस्थाओं को देखा तथा जरूरतमंद लोगों को राहत देने हेतु परिषद के आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों / कार्मिकों को सुझाव दिये। शिविर दौरान नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य तथा आयुक्त श्री ढीढवाल सम्पूर्ण स्थिति पर नज़र रखे हुएथे । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने भी शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा़ लिया तथा संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित दिशा-निर्देश प्रदान किये।
प्रथम दिन 11 पट्टे ज़ारी
ब्यावर में आयोजितहुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रथम दिन नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने 11 व्यक्तियों को पट्टे प्रदान किये गए। उनमें विजय लक्ष्मी : भाटी कॉलोनी , सुनीलकुमार : अग्रवाल कॉलोनी, रेखा शर्मा ( तीन पट्टे): सूरज कॉलोनी , नीना राठौड़ : रूपरजत कॉलोनी, नीरज कुमार: नानेश नगर, शशि कोठारी: सूरज कॉलोनी विस्तार- द्वितीय , कैलाशचन्द : शिवा कॉलोनी, राजेश जैन: कुशल सूर्यनगर तथा रमेश चन्द / नेमीचन्द : जैन कॉलोनी सम्मिलित हैं। आयुक्त ओ0पी0ढीढवाल ने बताया कि शिविर दौरान जब उक्त जरूरतमंदों को पट्टे मिले तो खुशी से वे झूम उठे।
सम्पूर्ण छानबीन के बाद ही होंगे पट्टे ज़ारी:सभापति डॉ0 मौर्य
सभापति डॉ0मुकेश मौर्य ने बताया कि शिविर दौरान आने वाली शिकायतांे तथा परिवाद संबंधी कोई प्रकरण आता है तो उस दशा में संबंधित मामलें की सम्पूर्ण छानबीन किया जाएगा एवं सम्पूर्ण छानबीन के पश्चात ही पट्टे ज़ारी किये जाएंगे।
अब तक इन 45 कॉलोनियों के हुए ले-आउट हुए हैं स्वीकृत
आयुक्त ओ0पी0 ढीढवाल ने बताया कि ब्यावर शहर में नवीन कॉलोनियों क ेले-आउट स्वीकृत कर दिये गए है। जिनके लिए जरूरतमंद शिविर दौरान पट्टे हेतु पत्रावलिया तैयार करवाकर लाभान्वित होसकतेहै।
आयुक्त केअनुसार इन कॅालोनियों में नयानगर के खसरानं0 383 में हुसैन कॉलोनी व खसरा नं0 422-23, 588 से 589 में श्रीराम नगर कॉलोनी, गढ़ीथोरियान के खसरानं0 142, 143 व 144 में गणेश कॉलोनी-ए, खसरा नं0 193 ,195 में हीरानगर तथा खसरा नं0 103 , 104 में शान्तिनगर, छावनी प्रेड के खसरा नं0 93, 100 व 1188 में कृष्णा कॉलोनी एवं सज्जन कॉलोनी, नृसिंहपुरा के ख0नं0 214,215 में संत सरोवर कॉलोनी, गोविन्दपुरा के ख0नं0 143 से 145, 149 से 162 , 170 में मोतीनगर, गढ़ी थेारियान के ख0नं0 184 में शिव कॉलोनी, ख0नं0 929 से 937 व 939 में आर्य कॉलोनी-अ, नया नगर के ख0नं0 2074 में गणेश कॉलोनी, ख0नं0 168 में सिरकार कॉलोनी , गणेशपुरा के ख0नं0 234/1 व 40 में सेठी नगर, गढ़ी थोरियान के ख0नं0 200, 211 से 213, 215 से 217 में हीरा नगर, नया नगर के ख0नं0 307 में न्यू अग्रसैन नगर, गढी थेारियान के ख0नं0 172 से 179, 181, 182, 206 से 209 में आर्य कॉलोनी सी., फतेहपुरिया दोयम के ख0नं0 224, 227, 228 मे दयानन्द कॉलोनी, गढीथोरियान में ख0नं0 874 में बॉकोलिया कॉलोनी, फतेहपुरिया दौयम के ख0नं0 229, 250 में बादाम कॅालोनी, नयानगर के ख0नं0 1077, 1079, 1082, 1083, 1085, 1092, 1093, 1098, 1109, 1110 में सुरेशनगर, ख0नं0 1666 से 1667 में भाटी कॉलोनी, ख0नं0 1639, 1640 में आसरवा कॉलोनी, ख0नं0 1061 से 1067 में सूरज कॉलोनी, गढीथेारियान के ख0नं0 427, 431 से 435 में संतोष नगर, ख0नं0 688 में फिरोज नगर, 819 , 823 से 825 में गणेशनगर, ख0नं0 636, 1677 व 1678 में बडीघाटी, ख0नं0 818, 820 में ज्योतिनगर व ख0नं0 1669, 1674 में विद्या कॉलोनी, छावनी प्रेड में ख0नं0 1394 में मील कॉलोनी, ख0नं0 157 व 167 कृष्णा कॉलोनी, ख0नं0 116, 118, 119 में कृष्णा कॉलोनी, ख0नं0 124 में दगदी नगर एवं ख 0नं0 158 में ओम विहार कॉलोनी , मेड़िया के ख0नं0 158 में कृष्णा कॉलोनी, ख0नं0 33,34, 34, 44 मि. , 128 में भोमियानगर, ख0नं0 58 में जवाहर कॉलोनी, ख0नं0 58 में प्रेमनगर, ख0नं0 72, 73 , 74 मि. में राधा कॉलोनी, शोभापुरा के ख0नं0 73 से 76 में जानकीवल्लभ कॉलोनी तथा ख0नं0 78 में बालाजी नगर प्रथम है।