वाजपेयी की 95वीं जयंती मनाई

नोखा । पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती राष्ट्रंीय सुषासन दिवस के रूप में भाजपा कार्यालय जम्भेष्वर चौक नोखा में श्रद्धापूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर नोखा से नवनिर्वाचित विधायक बिहारीलाल बिष्नोई ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मूल्यों आधारित राजनीति की । अटलजी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हर गांव-ढाणी को शहर से जोड़ा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को संबल मिला और देष के हर नागरिक को स्वाभिमान से जिना सिखाया । । इस अवसर पर रामदयाल मेघवाल, सुरजमल उपाध्याय, जेठूसिंह राजपूरोहित, पंकज जोषी, रेवन्त महाराज, नरेन्द्र राजपूरोहित, बिरमाराम मेघवाल, जयसिंह राजपूरोहित, राम सोनी उपस्थित रहे ।
रामदयाल मेघवाल

error: Content is protected !!