बीकानेर / 25.12.2018 । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती करणी नगर स्थित देहात भा ज पा. कार्यालय में जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद की अध्यक्षता में मनाई गई ।
देहात भा ज पा. कार्यालय में आयोजित ” अटल जयंती समारोह” में मुख्य वक्ता देहात ओ बी सी. मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर लाल जांगिड़ ने युगपुरुष सुसाशन के प्रतीक कवि हृदय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्यो ग्राम सड़क योजना, लाहौर शिखर सम्मेलन, कावेरी जल समझौता, समझौता एक्सप्रेस, UNO में हिन्दी मे भाषण, जाट जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल के निर्णय का स्मरण कराया ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सहीराम दुसाद, महामंत्री सवाई सिंह तंवर, महामंत्री आसकरण उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष किसनाराम गोदारा, चम्पालाल गेदर, कुलदीप मोदी, ओ बी सी . मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर लाल जंगिड, अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष फ़ेयाज हुसैन, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवरत्न सिंह सीसोदिया, नापासर मण्डल अध्यक्ष विनीत आसोपा, कोलायत मण्डल महामंत्री डुंगर सिंह तेहनदेसर, आई टी. सेल के एड. दीलिप सिंह आडसर, मीडिया प्रमुख विक्रम सिंह राजपुरोहित, रामकरण नाथ सिद्ध, मुकेश रंगा, अशोक कुमार भाटी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद किया ।