कैंसर पीडि़त बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस

लायनेस क्लब व संजीवनी लाइफ बियोड कैंसर की ओर से क्रिसमस कैंसर अस्पताल में मनाया गया। बच्चों के साथ कैक काटा तथा उपहार भेंट किये। क्लब अध्यक्ष मधु खत्री ने बताया कि इस मौके पर कैरोल शॉग पर बच्चों के साथ झूमें। इस मौके पर डॉ कनिका अग्रवाल,अनुराधा पारीक,यशी शर्मा,सुषमा राय,सीमा माथुर,प्रीति माथुर,मिथलेश,अभिषेक जोशी,मीनाक्षी,सुधा पारीक,संजय कुमार जोशी,अश्वनी सहित अनेक जने मौजूद रहे।

error: Content is protected !!