क्रमांक: अजयमेरु/मदार-जयपुर रोड-1/2018
दिनांक: 17/12/2018
श्री मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
अजमेर स्मार्ट सिटी लि., जयपुर रोड, अजमेर
महोदय
विषय: नाका मदार से जयपुर रोड वाया रसूलपुरा तक के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण बाबत
विदित हो कि इस मार्ग का सर्वे व बनाने हेतु प्रस्ताव नगर सुधार न्यास में 20-22 वर्ष पूर्व तात्कालिक अध्यक्ष श्री औंकारसिंह लखावत के कार्यकाल में पास किया गया था।
कृपया इसे स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने का कष्ट करें और इसका निर्माण प्रारम्भ करावेें। धन्यवाद,
भवदीय, (एन.के. जैन)