रंगीला स्मृति शतरंज प्रतियोगिताः शर्मा, व्यास एवं सिंह रहे विजेता

aaditya
rahul
shersingh
बीकानेर, 26 दिसम्बर। रंगीला स्मृति तेरहवीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सबजूनियर वर्ग में आदित्य शर्मा, जूनियर वर्ग में राहुल व्यास तथा सीनियर वर्ग में शेरसिंह विजेता रहे।
आयोजन प्रभारी जुगल किषोर व्यास ने बताया कि नालंदा स्कूल में बुधवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के सबजूनियर वर्ग में आदित्य शर्मा ने 7 चक्रों में 6.5 अंक हासिल किए तथा पहले स्थान पर रहे। इस वर्ग में आदित्य जैन तथा जितेष मोदी ने 6-6 अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर जैन दूसरे तथा मोदी तीसरे स्थान पर रहे। हर्षवर्धन स्वामी तथा राघव आचार्य ने 5.5 अंक हासिल किए।
जूनियर वर्ग में राहुल व्यास ने 5 चक्रों में 5 अंक हासिल किए तथा इस वर्ग के विजेता रहे। वहीं आदित्य पुरोहित और मधुसूदन व्यास ने 4-4 अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर पुरोहित दूसरे और व्यास तीसरे स्थान पर रहे। जयंत आचार्य ने 3.5 अंक हासिल किए।
सीनियर वर्ग का खिताब शेरसिंह के नाम रहा। इस वर्ग में कपिल पंवार और बजरंग प्रजापत ने 4-4 अंक प्राप्त किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर पंवार को दूसरा तथा प्रजापत को तीसरा स्थान मिला। वहीं यषपाल चांदना, प्रमोद सिंह और राजेन्द्र ने 3.5-3.5 अंक हासिल किए।
बालिका वर्ग में चंचल गिरि 5 अंकों के साथ पहले, दर्षिका गोस्वामी 4.5 अंक के साथ दूसरे तथा वंषिका जैन 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सबसे छोटी बालिका शातिर छह साल की कृति व्यास ने दो अंक हासिल किए। वेटरन खिलाड़ी 67 साल के रामकिसन चौधरी ने 3 अंक प्राप्त किए। वहीं साढे चार साल के विष्वेन्द्र रंगा और यषवर्धन स्वामी ने भी भागीदारी निभाई।
इससे पहले जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य और एडवोकेट भैरूरतन व्यास ने दूसरे दिन के खेल की शुरूआत की। इस दौरान स्व. झंवरलाल व्यास ‘रंगीला’ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डाला गया। कार्यक्रम में एडवोकेट बसंत आचार्य, एडवोकेट गिरिराज व्यास, रोहित व्यास, केषव आचार्य, विनीत व्यास आदि मौजूद रहे। आर्बिटर की भूमिका रामकुमार, डी.पी. छीपा एवं एस. एन. करनाणी ने निभाई।
फाउण्डेषन के संरक्षक दुर्गाषंकर आचार्य ने बताया कि विजेताओं को 3 जनवरी को रंगीला की तेरहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नालंदा स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

error: Content is protected !!