जयपुर, 28 दिसम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कहाणी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर अजमेर के डा0सुरेश बबलानी की कहाणी ’’नारेल’’ ने प्रथम, रांची के डा0ध्रुव तनवानी की कहाणी ’’कर भलो त थिए भलो’’ ने द्वितीय एवं आदिपुर के महेश खिलवाणी की कहाणी ’’रख’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर की वीना करमचंदानी की कहाणी ’’डेखाउ जा बिजु’’ ने प्रथम, कोटा की श्रीमती पूनम रतनानी की कहाणी ’’आज़ादी’’ ने द्वितीय तथा जयपुर की डा0माला कैलाश की कहाणी ’’मंगलू’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
नवोदित लेखकों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में आदिपुर की चम्पा चेतनानी की कहानी ’’मां कीअं विसारियां’’ ने प्रथम, सूरतगढ़ की श्रीमती वीनस रतनानी की कहाणी ’’गुण-अवगुण’’ ने द्वितीय एवं बैंगलोर की सुश्री भाविका रतनानी की कहाणी ’’अहसासु’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर की श्रीमती मोनिका पंजवानी की कहानी ’’रिश्तन जो चक्रव्यूह’ ने प्रथम, एवं जयपुर की श्रीमती वीना प्रियदर्शना की कहाणी ’’समझु पुट’’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
अकादमी सचिव ने बताया कि पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः 5000/-, 4000/- एवं 3000/- तथा राज्य स्तर पर क्रमशः 3000/- 2500/- एवं 2000/- की नगद राशि प्रदान की जायेगी।
(ईश्वर मोरवानी)
सचिव