तोपदडा निवासी तरुण अग्रवाल व वैशाली नगर निवासी देवेंद्र सक्सेना ने CEO स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लि. एवं जिला कलक्टर व नगर निगम आयुक्त के खिलाफ उपभोक्ता मंच में वाद वाद पेश कर बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुभाष उद्यान में नगर निगम द्वारा ओपन एयर जिम बनाया गया है. जिम में कई तरह के वर्जिश करने के उपकरण लगाए गए हैं किंतु उपकरण घटिया क्वालिटी के होने के कारण कुछ दिनों में ही टूटने लगे हैं, कुछ उपकरण चोरी हो गए हैं, कुछ मशीनों का फाउंडेशन हिलने लग गया है जिसकी शिकायत नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ एवं जिला कलेक्टर को करने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है व उपकरण दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. इसी प्रकार 13 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सुभाष उद्यान में कहीं पर भी सुविधाघर नहीं बनाए गए हैं. ऐसी स्थिति में न सिर्फ महिलाओं को अपितु पुरुषों को भी समस्या खड़ी हो जाती है. वादियों ने बताया की संबंधित अधिकारियों को बार-बार इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जबकि उद्यान में प्रवेश के लिए नगर निगम द्वारा ₹5 का शुल्क वसूल किया जाता है.*
प्रार्थी गण ने उद्यान में लगाये गए जिम के उपकरणों को तुरंत दुरुस्त करने एवं जल्द से जल्द पर्याप्त संख्या में सुविधाघरों का निर्माण करने की प्रार्थना की है.
*तरूण अग्रवाल*
9214960776