निशक्त जनों को बांटे कंबल

अजमेर 4 जनवरी । भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा गुरुवार रात्रि 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर कडकडाती ठंड से जूझ रहे निशक्त जनों को कंबल बांटे गए।
शाखा के संदीप गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा इस वर्ष ठंड को देखते हुए आवश्यकता अनुसार कंबल बांटने का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत श्री सुबोध जी जैन, रमेश जी अग्रवाल व प्रशांत जी अग्रवाल के सहयोग से गवर्नमेंट कॉलेज चौराहा, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बाहर व कोटडा क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में आवश्यकतानुसार सौ कम्बलौ का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में शाखा के अनुज गर्ग ,राकेश गोयल ,देवेंद्र गर्ग ,मोहित बंसल ,बंटी कच्छावा, पुष्पेंद्र गुप्ता ,नीरज कोठारी, सुनील गर्ग, कुंज बिहारी बंसल ,पंकज गर्ग ,घनश्याम अग्रवाल, लोकेश बंसल, संजय मकवाना ,रितेश गर्ग , शैलेंद्र बंसल ,गौरव चौहान उपस्थित रहे ।
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!