इंडियन ट्रेलब्लज़ेर का शो फरवरी में

जयपुर। विख्यात संस्था इंडियन ट्रेलब्लज़ेर फरबरी में अपना दमंग शो करने जा रहा है जिसका की जयपुरवासियो को बेसब्री से इंतजार है। संस्था के नवीन कुमार ने बताया एक बार फिर जयपुर की प्रोफेसनल महिलाओ ने अपना कदम इस फैशन शो में नॉमिनेट किया बल्कि फोटोशूट में अपने बोल्ड पोज शूट कराया ये ही नहीं बल्कि ग्रूमिंग की और भी आकर्षित हो रही है। संस्था की एडमिन प्रीती चौहान के अनुसार इस बार फेशन डिजानर शिवानी भारद्वाज, पॉलिटिक्स के सुनीता साहू, शांति भटनागर, तो टी वी चैनल एंकर कुमारी मिश्रा जैसी बहुत सी प्रोफेसनल के साथ कॉलेज गर्ल्स भी अपना जलवा दिखने को ततपर है।
ग्रोमिंग 22 जनवरी से शो तक लगातार आरंभ की जा रही है जिसमे की समस्त मॉडल को कैटवाक के गूर एक्सपर्ट सिखाएंगे साथ ही कुछ वर्कशॉप्स का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे की मेकअप टिप्स हेयर स्टाइल टिप्स, पर्सनेलटी टिप्स आदि दिए जाएंगे। ये ही नहीं इंडियन ट्राइलब्लज़ेर अपने कैंटस्टेन्ट्स के स्टर्स को ध्यान में रखते हुए इंटलतण्डमेंट का भी ध्यान रखता है।
फिनाले में फ़ैशन शो के साथ वुमन अवार्ड, हस्बैंड अवार्ड के साथ गायन व नृत्य प्रतिस्प्रधा का भी आयोजन होगा जिसमें की अजमेर की 8 वर्ष की पर्ल सुखवानी, गंगानगर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र प्रणव तो जयपुर के विख्यात कॉलेज की सह आचार्य ऋतू गुप्ता, एस एम एस की प्रियंका शर्मा जैसे अपना भाग्य आजमाएंगे।

error: Content is protected !!