बीपीएल परिवारों को ₹1 किलो गेहूं देने की घोषणा का स्वागत

अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मंत्री ललित भाटी अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ललित भटनागर उपाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला कौशिक युवा कांग्रेस अजमेर देहात के अध्यक्ष राकेश शर्मा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने राजस्थान में अशोक गहलोत के सुशासन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं गांधीवादी विचारक डॉ एस एन सुब्बाराव के जन्म दिवस पर बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीपीएल एवं अंत्योदय योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एक रुपए किलो गेहूं देने की घोषणा का स्वागत किया है।
कांग्रेसी नेताओं ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन ₹20000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹25000 करने, चिकित्सा भत्ता 4000 से बढ़ाकर 5000, बीपीएल एवं अंत्योदय परिवार के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान के 1 करोड़ परिवारों को 72 लाख परिवारों को एक रुपए किलो गेहूं वितरण, द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए सैनिकों की विधवाओं को की पेंशन ₹4000 प्रति माह से बढ़ाकर 10,000 करने एवं जयपुर में गांधी म्यूजियम की घोषणा का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार निर्धन गरीब और असहाय वर्ग की हितेषी सरकार है ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक बिंदल आरिफ खान गजेंद्र बोहरा राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रेणु मेघवंशी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अजीज खान चीता आईटी सेल के अध्यक्ष सचिन सारस्वत अनुपम शर्मा सौरभ यादव नितिन जैन अतुल अग्रवाल शन्नू बानो ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीपीएल एवं अंतोदय परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एक रुपए किलो गेहूं देने की घोषणा का स्वागत किया है।

error: Content is protected !!