जायरीन को उपलब्ध होगी भोजन पैकेट की सुविधा

अजमेर, 7 फरवरी। अन्तर्राष्ट्रीय उर्स मेला 2019 के दौरान जायरीन को किराना एवं फूड पैकेट की व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि जायरीन की सुविधा के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर निर्धारित दरों पर किराना सामग्री उचित मूल्य की दुकान के द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके लिए श्री अकबर एवं श्रीमती स्नेहलता को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार फूड पैकेट के लिए श्रीमती स्नेहलता एवं शर्मा कांट्रेक्टर किशनगढ़ को निर्देशित किया गया है। इन व्यवस्थाओं के लिए श्री हेमंत आर्य एवं श्री सुरेन्द्र भारती को व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन दुकानों पर 35 रूपए में भोजन का पैकेट उपलब्ध रहेगा।

जायरीन 10 रूपए प्रति घण्टे में पका सकेंगे भोजन
अजमेर, 7 फरवरी। अन्तर्राष्ट्रीय एर्स मेला 2019 के दौरान जिला प्रशासन द्वारा भोजन पकाने के लिए काउंटर स्थपित किए जाएंगे। इन पर जायरीन 10 रूपए प्रति घण्टे की दर से भोजन पका सकेंगे।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि कायड़ विश्राम स्थली पर गैस एजेंसियों द्वारा कुकिंग काउंटर स्थापित किए जाएंगे। इन पर जायरीन 10 रूपए प्रति घण्टे की दर से भुगतान करके भोजन पका सकते है। ये कुकिंग काउंटर 4 मार्च से 18 मार्च तक कार्यशील रहेंगे। रसद विभाग ने मातृछाया, उदय एवं गुलाब गैस एजेंसी को इसके लिए अधिकृत किया है।

error: Content is protected !!