अजमेर, 7 फरवरी। जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों एवं आश्रितों के लिए किशनगढ़ उपखण्ड कार्यालय में 8 फरवरी एवं ब्यावर सैनिक विश्राम गृह में 20 फरवरी को समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, जीवन प्रमाण पत्र जैसे कार्य सम्पादित होंगे। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल ने दी।
हस्तकला सहयोग शिविर 9 फरवरी को
अजमेर, 7 फरवरी। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में विशाल हस्तकला सहयोग शिविर का आयोजन 9 फरवरी को किया जाएगा।
हस्तशिल्प सेवा केन्द्र जयपुर के विकास आयुक्त श्री शिव कुमार केदरे ने बताया कि इस हस्तकला शिविर में जिले के नए हस्तशिल्पियों का विभाग द्वारा पंजीकरण करवाया जाएगा। साथ ही हस्तशिल्पियों को हस्तशिल्पि परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। शिविर में विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आवश्यकतानुसार सहयोग किया जाएगा। हस्तशिल्पियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं आम आदमी बीमा योजना से भी लाभान्वि्त किया जाएगा।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति तथा जनसुनवाई 14 फरवरी को
अजमेर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सभागार में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा ने बताया कि इसके पश्चात जनसुनवाई आयोजित कर नागरिकों की परिवेदना का निस्तारण किया जाएगा।
पडांगा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को
अजमेर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में भिनाय पंचायत समिति की पड़ांगा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल शुक्रवार 8 फरवरी को आयोजित होगी। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी ने दी।
एस.पी.सिंह एवं डॉ. सीमा जोशी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 7 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के श्री एस.पी.सिंह एवं डॉ. सीमा जोशी 8 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे अजमेर पहुंचकर शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं बाल गृह का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बाल अधिकारी संरक्षण के संबंध में बैठक लेंगे।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
दो पंचायत समितियों में एक करोड़ 15 लाख 10 हजार के 12 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 07 फरवरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति केकड़ी एवं पीसांगन में एक करोड़ 15 लाख 10 हजार रूपए के 12 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए 72 लाख 16 हजार रूपए स्वीकृत किए है। जबकि पीसांगन में 42 लाख 94 हजार रूपए के 4 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।