हाल ही में संपन्न महावीर इंटरनेशनल पद्मावती के चुनाव मे निर्विरोध निर्वाचित चैयरमैन अप्रैल 2019-मार्च 21 टर्म संतोष पंचोली ने अपनी नयी कार्यकारिणी घोषित कर दी है । वर्तमान चैयरमैन गुंजन माथुर व मुख्य प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि नव निर्वाचित चैयरमैन संतोष पंचोली ने कार्यकारिणी का चयन केंद्र के सदस्यो व वर्तमान टर्म अप्रेल 2017- मार्च 19 के पदाधिकारीयो से सलाह करके बनायी है ।
सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि साधारण सभा मे ये भी निर्णय हुआ कि वर्तमान संरक्षक वीरा निर्मला टॉक (जैन) ने निजी कारणो से महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र अजमेर की सदस्यता आगे जारी रखने मे असमर्थता व्यक्त की है अतः केंद्र की वर्तमान चेयरपर्सन वीरा गुंजन माथुर जो कि केंद्र के अस्तित्व मे आने के बाद दुसरी चेयरपर्सन थी को अब आगे से आजीवन संरक्षक, सलाहकार का पद दिया गया है ।
निम्न सदस्यों को पदाधिकारी बनाया गया है :
संरक्षक व इमिजियेट पास्ट चैयरमैन : गुंजन माथुर,
चैयरमैन संतोष पंचोली , वाईस चेयरमैन गीता रवी व पुर्णिमा लोढ़ा , सचिव निकिता पंचोली, सह सचिव पुष्पा क्षेत्रपाल व गरिमा सारस्वत (शर्मा) कोषाध्यक्ष दीपाली माथुर, सह कोषाध्यक्ष लता माथुर
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मोना जैन, माया संचेती, सुनीता रांका, सरोज चौधरी व मीना शर्मा मीडिया प्रभारी सबा खान
सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि अप्रैल 2019 मे जब नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल प्रारंभ होगा तब नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा ।