भारती वॉलमार्ट ने भ्रष्टाचार की जांच के बीच सीएफओ समेत पांच को निलंबित किया

भारती वॉलमार्ट ने मुख्य वित्त अधिकारी पंकज मदान समेत अपने पांच अधिकारियों को निलंबित किया है। खुदरा दुकानदारी करने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट कुछ देशों के अपने प्रतिष्ठानों के अधिकारियों पर कारोबार के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाने के आरोपों की आंतरिक स्तर पर जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई उसी जांच के सिलसिले में की गई है। उसका यह थोक कारोबार करने वाला उपक्रम स्थानीय भारतीय समूह के साथ 50:50 की हिस्सेदारी में है। जांच आगे बढ़ने के साथ कंपनी के कुछ और अधिकारी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

निलंबन की पुष्टि करते हुए भारती वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने कहा, हम पूरी जांच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जांच पूरी होने से पहले इस पर कोई टिप्पणी करना हमारे लिए अनुचित है। सूत्रों ने बताया कि भारत और कुछ अन्य देशों में वालमार्ट पर रिश्वत देने के आरोपों की जांच के मद्देनजर मंगलवार को भारती वालमार्ट के मुख्य वित्त अधिकारी मदान और कंपनी के कानून विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इन पर क्या आरोप हैं, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

यह पूछने पर कि क्या कंपनी ने जांच पूरी होने तक और स्टोर खोलने की योजना पर रोक लगाने का फैसला किया है, प्रवक्ता ने कहा, हम भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विश्व से सबसे गतिशील बाजारो में से एक भारत में अपने कारोबार के विस्तार, किसानों के लिए अवसर बढ़ाने और भारत में लोगों के जीवन निर्वाह के खर्च में कमी लाने में मदद करने के मौके निकालने के प्रति उत्साहित हैं। भारती वॉलमार्ट बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल ब्रांड थोक दुकानें चलाता है।

error: Content is protected !!