प्रशासन शहरों के संग अभियान अजमेर में

अजमेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत 26 नवंबर सोमवार से अजमेर नगर निगम की ओर से नागरिकों की समस्याओं की निस्तारण के लिए वार्ड वाईज शिविर नगर निगम परिसर में प्रात: 9.30 बजे से लगाये जाएंगे।
महापौर श्री कमल बाकोलिया ने बताया कि 26 नवंबर सोमवार को वार्ड संख्या 1 से 5 के नागरिकों के लिए, 27 को वार्ड संख्या 6 से 10 , 28 को 11 से 15, 30 नवंबर को वार्ड संख्या 16 से 20, के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
4 दिसंबर को वार्ड संख्या 21 से 25, 6 को वा. सं. 26 से 30, 11 को वा. सं. 31 से 35, 13 को वा. सं. 36 से 40, 18 को वा. सं. 41 से 45, 20 को वा. सं. 46 से 50 तथा 27 दिसंबर को वा. सं. 51 से 55 के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर लगेंगे।
25 दिसंबर को अजमेर शहर के समस्त नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर लगाया जाएगा।
26 नवंबर सोमवार को किशनगढ़ में वा. सं. 38 व 39 के नागरिकों के की समस्याओं के निस्तारण के लिए, केकड़ी में वा. सं. 4 से 7 तक के लिए नगर परिषद परिसर शिविर लगेंगे।

error: Content is protected !!