मकराना निवासी नरेंद्र सिंह के घर पर खुशियां

जय राजपूताना संघ बना सहभागी राजस्थान पत्रिका भी खबर छपने के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नरेंद्र सिंह के दोनों हाथ नहीं थे तो आर्थिक सहायता की किसी ने मंगोड़ी बनाने की मशीन भी तो किसी ने पैसे दिए किसी ने उनकी बच्चों के लिए एफडी करवाई इन सब से बीच जय राजपूताना संघ ने नरेंद्र सिंह मौर्य को हाथ लगा कर उनको एक नया जीवन दिया है गौरतलब है कि जय राजपूताना संग पिछले 7 सालों से विधवा बहनों के लिए और जरूरतमंदों के लिए काम करता हुआ है आज उसी परंपरा के तहत नरेंद्र सिंह के अमेरिकन हाथ लगा कर जो खुशी प्रदान की वह महसूस की जा सकती है उनकी पत्नी ममता कंवर ने कहा है कि वह जिंदगी किराने की दुकान खोलकर आत्मनिर्भर बनेगी जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह के गाने राजस्थान पत्रिका का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया की एक पीड़ित की मदद करने में राजस्थान पत्रिका ने पहल की इस पहल में किरण शेखावत सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर व जन-जन तक पहुंचाने में नरेंद्र सिंह के बड़े भाई विक्रम सिंह का बहुत अच्छा योगदान रहा गौरतलब है कि किरण शेखावत न केवल को आर्थिक सहायता दिलवाई बल्कि हाथ लगवाने में भी बहुत बड़ा योगदान दिया

error: Content is protected !!