जम्मू कष्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए जवानो को अखिल भारतीय कोली समाज द्वारा सुखाड़िया उद्यान में भावभीनि श्रृद्धाजंली देकर दो मिनट का मौन रखा गया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष निर्मल कुमार बैरवाल ने बताया कि जम्मू कष्मीर में जो आंतकियो द्वारा जवानो पर यह घिनौना हमला हुआ है उसकी कोली समाज कड़े शब्दो में भ्रतसना करता है, शहीद हुए जवानो में 4 जवान कोली समाज के उत्तर प्रदेष के अलग-अलग जिलो के है। कोली समाज के जवानो में अमित कुमार कास्टेबल रायपढ़ गांव शमली उत्तर प्रदेष, श्याम बाबू कास्टेबल रैगंवा गांव कानपुर देहात उत्तर प्रदेष, विजय कुमार मौर्य कांस्टेबल, छपिना जयदेव गांव जिला देवरिया उत्तर प्रदेष सहित सभी जवानो पर कोली समाज को गर्व है कि उन्होने अपने प्राणों की आहुति देष के लिए दी। समाज और पूरे भारत देष को इस घटना से बहुत दुख पहंुचा है। इसी को लेकर सभी शहीद हुए जवानो को कोली समाज के द्वारा सुखाड़िया उद्यान में शोक सभा आयोजित कर श्रृद्धाजंली अर्पित की गई।
श्रृद्वासुमन अर्पित करने वालो में कोली समाज के अध्यक्ष निर्मल कुमार बैरवाल, पार्षद चंचल बैरवाल, मनोज भाटी, मास्टर कन्हैया लाल, सागर, नवीन बैरवाल, उमेष बुन्देल, सोनी सोनकर, मनोज ज्योतियाना, तेजसिंह ज्योतियाना, खेमचंद, हेमलता, रेखा, गीता सहित कोली समाज व अन्य समाज के लोग व महिलाऐं उपस्थित रही।
