जयपुर। इंडियन ट्राइलब्लज़ेर ने विगत शनिवार को अपने कार्यक्रम के माध्य्म से हाल में पुलवामा में हुए शहीदों की सहादत में श्रदांजली अर्पित की। कार्यक्रम के आरंभ में 2 मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में विख्यात टी सिरिज के गायक के पी सक्सेना ने हर कदम अपना अ वतन कर चले हम जा फ़िदा जैसे गीतों से ऑडियंस के सामने गया तो वही पंजाबी गायिका गीता बरार ने तू ही मेरा कर्मा, संदेशे आते है, माँ तुजे सलाम जेसे गीत गए। तो हरयाणवी नृत्य आरती सागवा ने किया। सींगिंग में समर्थ शर्मा तो नृत्य प्रतिस्प्रधा में सवाई मानसिंग हॉस्पिटल की प्रियंका शर्मा विजयी रही साथ ही बाल कलाकारी में पर्ल सुखवानी को दिया।
ये ही नहीं कार्यक्रम में आम नागरिकओ से दान की अपील टेडीशनल परिधान में एक फेशन परेड के माध्य्म से की गई वाही वेस्टन ड्रेस में भी वाक हुई जिस में की विवाहितो में सुनीता साबू, शिवांनी भरद्वाज व सपना पाठक विजयी रहे वाही अविवाहितों में मेघा मिश्रा, नीता अडानी व विजेता ने बाजी मारी साथ ही 21 सशक्त महिलाओ की अवार्ड दिए गए तो उन 6 पतियों को भी पत्नियों ने अपने हाथों सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विराट नगर के विद्यायक इंद्रराज सिंह उच्च न्यायलय गिरिराज बरदार, ऍम के पारीक रहे। जब की विशेष अतिथि व फेशन का जजमेंट अलका बत्रा व डॉ. टीना ने किया अंत में आयोजक डॉ नीरज माथुर ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद प्रेषित किया।