फिरोज़ खान
बारां 18 फरवरी । शाहाबाद ब्लॉक के महोदरा ग्राम पंचायत के गांव सिरसोद खुर्द के करीब 282 मनरेगा श्रमिकों को अभी तक भी भुकतान नही मिला है । श्रमिक गुलाबचंद, विद्या बाईं, रतन बाईं, मुन्नी, ममता, कमलेश, अरविंद, रेखा, राजी, कमलेश, भगवान दे, मोहन, कृष्णा, प्रेमवती ने बताया कि सिरसोद खुर्द की तलाई पर करीब 283 श्रमिकों ने जनवरी व दिसंबर माह में 4-4 मस्टररोल पर काम किया था । जिसका भुकतान अभी तक भी नही हुआ है । इस कारण इन श्रमिको को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । श्रमिको का कहना है कि मनरेगा में न तो मजदूरी पूरी मिलती है और ना ही समय पर भुकतान हो रहा है । इस कारण मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मजदूरों ने बताया कि अभी मनरेगा के अलावा और कोई मजदूरी भी नही चल रही है । इस कारण घर खर्च चलना भी मुश्किल हो रहा है । इसी तरह शाहाबाद ब्लॉक के अन्य गांवो के मजदूरों को भी भुकतान नही मिल रहा है । इसी तरह महोदरा के श्रमिक चिरोंजी, कर्ण, जालम, चंपा, सीमा, शांति, कसुमल, गुड्डी ने बताया कि करीब 150 श्रमिकों ने बड़ी तलाई व नवीन तलाई पर 4-4 मस्टररोल पर कार्य किया था । इसका भुकतान अभी तक भी नही मिला है । इस सम्बंध में मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा ने बताया कि आगे से फंड नही आने के कारण भुकतान में देरी हो रही है । जैसे ही फंड रिलीज होगा मजदूरों का भुकतान कर दिया जावेगा ।
