अजमेर 21फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आयोजित किए जा रहे समर्पण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 54 में समर्पण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आनंद सिंह राजावत वह मंडल महामंत्री गंगा राम सैनी रहे वार्ड 54 जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा का स्वयं का वार्ड है वार्ड चोपन के कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद अशोक राठी ने बताया कि शहर जिलाध्यक्ष होते हुए भी शिव शंकर जी हेड़ा ने मंच पर ना बैठते हुए एक कार्यकर्ता के रूप में में बैठकर समर्पण दिवस कार्यक्रम मैं सहभागिता निभाई और यह संदेश दिया कि पार्टी में हम सभी एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं यहां कोई भी पद बड़ा या छोटा नहीं है इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्षद धर्मेंद्र शर्मा, अनिल अपूर्वा , गोपाल माथुर ,पांचू लाल अपूर्वा, प्रमोद खन्डेलवाल, गोपाल महरा ,प्रताप सिंह थोरि , मक्क्खान लाल , अशोक शर्मा ,राम बाबू शर्मा ,कैलाश जोशी सहित वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।