अजमेर। शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की अस्थि कलश यात्रा पुष्कर में विसर्जन के लिए अजमेर लाई गई। अस्थि कलश राजस्थान राज्य प्रमुख शेखर व्यास और राजेन्द्र भटनागर के नेतृत्व में जयपुर से अजमेर के शिवाजी पार्क लाई गई। जहां शिवसेना पदाधिकारीयों ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित किये। शिवाजी पार्क से शिव सेना के वरिष्ठ जिला उपप्रमुख श्याम सुन्दर पाराशर और जिला प्रमुख मुन्नालाल शर्मा सहित शिव सैनिकों ने जुलूस की शक्ल में अस्थि कलश पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर और सरोवर के तरणी घाट पर पहुंचाया। पुरोहितों ने कर्मकाण्ड के अनुसार स्वर्गीय ठाकरे की अस्थियां उनकी इच्छा के मुताबिक सरोवर में विसर्जित कर दी। इस अवसर पर शिव सैनिकों के साथ पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया और भाजपा, विहिप, आरएसएस, बजरंगदल के पदाधिकारी, पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
