बीकानेर, 24 फरवरी। महानंद वैदिक यज्ञ समिति द्वारा रविवार को महानंद मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के सान्निध्य में आयोजित समारोह में 28 बटुकों का यज्ञोपवित किया गया। इस दौरान महेश पुरोहित टीटी महाराज, पवन जोशी, रविन्द्र आचार्य, दाऊलाल कल्ला, महेन्द्र आचार्य, किशन पुरोहित, गणेश आचार्य आदि मौजूद रहे। यह संस्था द्वारा आयोजित आठवां सामूहिक यज्ञोपवित कार्यक्रम था। समिति द्वारा अब तक 100 से अधिक बटुकों का यज्ञोपवित करवाया जा चुका है। अगला कार्यक्रम अप्रैल में होगा, जिसकी तिथि का निर्धारण शीघ्र ही किया जाएगा।