बीकानेर, 24 फरवरी। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम-किसान’ के उद्घाटन समारोह और प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बीछवाल स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित समारोह में सैकड़ों किसानों ने लाइव देखा।
इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरूद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई इस योजना को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इसे पूर्ण पारदर्शिता से लागू किया गया है। किसानों को इसका लाभ होगा। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया तथा अधिकारियों को गंभीरता से इसके क्रियान्वयन और माॅनिटरिंग के निर्देश दिए।
विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 के बजट में इस योजना को स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से इसकी राष्ट्रव्यापी शुरूआत की गई है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशानुसार बीकानेर और लूनकरनसर केवीके पर इसका लाइव प्रसारण किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के चार सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर योजना के तहत लाभांवित होने वाले किसानों का केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री और जिला कलक्टर ने सम्मान किया। प्रसार शिक्षा उपनिदेशक डाॅ. सुभाष चंद्र ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुशील कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ताज मोहम्मद राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, बीकानेर पंचायत समिति की प्रधान राधादेवी सियाग, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डाॅ. दुर्गासिंह, डाॅ. उपेन्द्र कुमार मील, डाॅ. मदन लाल रेगर, डाॅ. बी.एस. मिठारवाल, पार्षद शिवकुमार रंगा सहित विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, कृषि वैज्ञानिक, केवीके स्टाफ, किसान और आमजन मौजूद रहे।
