दिव्यांग पेंषन दिलवाने के लिए निवेदन

अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी अंजली राजोरिया को दलित विधवा महिला एवं दिव्यांग पुत्री को सहायता राषि दिलवाने बाबत् प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिव्यांग पेंषन दिलवाने के लिए निवेदन किया।
अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि रेनू पालीवाल पत्नी स्व. श्री वीरेन्द्र पालीवाल जो कि सुनहरी कॉलोनी, कली के भट्टे के सामने वाली गली अजमेर की निवासी है। इनके पति फुटकर मजदूर थे जिनका देहान्त हो चुका है। इनके पति की किसी कारण वष इनकी मजदूर डायरी नही बनने से मृत्यु पश्चात सरकारी सहायता राषि नहीं प्राप्त हो सकी। इनकी एक नेत्रहीन पुत्री है जो पूर्ण रूप से अपाहिज है। इनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है और पूत्री के पूर्ण अपाहिज होने व नेत्रहीन होने के कारण यह कही काम पर भी नहीं जा सकती है। इसकी को लेकर आज उपखण्ड अधिकारी माननीया अंजली राजोरिया से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उक्त महिला की बच्ची को दिव्यांग पेंषन दिलवाने निवेदन किया गया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने इनकी परेषानी को देखते हुए उक्त प्रार्थना पत्र को जल्द से जल्द आगे पहंुचाने व शीघ्र ही इनकी दिव्यांष पेंषन शुरू करवाने हेतु आष्वासन दिया।

error: Content is protected !!