अजमेर, 25 फरवरी। चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि किसानों की खुशहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है। आने वाले पांच सालो में समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए काम होगा।
चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री रघु शर्मा ने आज केकड़ी क्षेत्र के पीपलाज गांव में आयोजित ऋण माफी शिविर में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के लिए कई विकास कार्यों की भी घोषणा की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था। अजमेर जिले में 63 हजार से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ हुआ है। इससे बड़ी संख्या में किसानों को राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि केकड़ी क्षेत्र को विकसित जिलो की तरह विकसित किया जा रहा है। यहाँ अस्पताल को 200 बेड की क्षमता का कर ऑपरेशन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी। आसपास के 100 किलोमीटर के मरीजों को यहां चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
श्री शर्मा ने कहा कि पिछले कार्यकाल में केकड़ी क्षेत्र में 2500 करोड़ के विकास कार्य करवाए गए थे। प्रत्येक वर्ग को राहत मिली थी। इस बार फिर से गांवों में शिविर लगा कर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री ने क्षेत्र में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सड़क,आयुर्वेद चिकित्सालय भवन एवं अन्य विकास कार्य करवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, महेन्द्र सिंह गुर्जर एव अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, शेलेन्द्र सिंह शक्तावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
पशुपालन विभाग के भवन का लोकार्पण
चिकित्सा मंत्री श्री शर्मा ने पीपलाज में पशु चिकित्सालय के नए भवन का लोकार्पण भी किया। यह भवन 24 लाख रुपये की लागत से बन कर तैयार हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्यवाही
चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने की विभागों के कामकाज की समीक्षा
मनरेगा,सांसद निधि कोष, पेयजल, सड़क, रसद, सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं की ली जानकारी
गांवों में होगी टैंकरों से जलार्पूत
शिविर लगाकर दिया जाएगा पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ
अजमेर,25 फरवरी। चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रशासन को निर्देश दिए कि गांव के सबसे पिछड़े और गरीब को राहत प्रदान करने के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। गर्मी में पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकरों से जलार्पूति की जाए। इसके वर्क ऑडर जल्द जारी हों। गांवों में शिविर लगाकर आमजन को पेन्शन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाय।
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आज केकड़ी पंचायत समति परिसर में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्र्देश दिए कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाय। यह प्रयास किया जाए कि अधिकतम काम हो ताकि उन्हें अधिकतम मजदूरी मिले। साथ ही श्रमिकों को समय पर भुगतान किया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि केकड़ी और सरवाड़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में इसकी समीक्षा हो। जहां भी पात्र व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिला है, वहां जांच कराई जाय। सरपंच या ग्राम सचिव दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि सांसद निधि कोष के काम भी समय पर प्रारंभ नहीं हुए हैं। अगर ऎसा है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि हम जनता के ट्रस्टी है। जनता के काम मे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
चिकित्सा मंत्री ने पेयजल संकट पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले चार महीने पेयजल की दृष्टि से परेशानी वाले हैं। विभाग ऎसे इलाकों को चिन्हित कर काम शुरू करे। टैंकर से जलापूर्ति के वर्क ऑडर शीघ्र दिए जाएं ताकि समय पर पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। राज्य सरकार ने कैबिनेट मीटिग में तय किया है कि गर्मी में जलापूर्ति के लिए कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। अधिकारियों ने तहसीलवार तैयारी की जानकारी दी। श्री शर्मा ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र के सभी गांवों में टैंकर, टयूबवैल, हैण्डपम्प सहित अन्य साधनों के जरिये पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
चिकित्सा मंत्री ने सड़कों के कामों की समीक्षा करते हुए जावला से टांटोती, केकड़ी एवं सरवाड़ के विभिन्न गांव, कुम्हारिया, हिंगोनिया आदि मार्गो पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी तुरंत पेच वर्क शुरू करवाए।
उन्होंने उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित है, उसे राहत प्रदान करे। इसके लिए गांवों में शिविर लगा कर काम किया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लार्भाथियों को एक रुपये किलो गेंहू दिया जाएगा। केकडी क्षेत्र के सभी पात्र परिवारों को इसका लाभ दिया जाय। पोस मशीनों पर निर्भरता के बजाय अन्य तरीके भी उपयोग में लाए जाएं। अधिकारी राशन की दुकानों का प्रभावी निरीक्षण एवं मोनिटरिंग करें।
उन्होंने क्षेत्र में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। बैठक में प्रधान पूजा सैनी , पूर्व प्रधान श्री भूपेंद्र सिंह शक्तावत, श्री सागर शर्मा, शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।