अजमेर 25 फरवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2019 की परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र कल मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। इन प्रवेश पत्रों को संबंधित विद्यालय प्रधान बोर्ड द्वारा पूर्व प्रदत्त आई.डी./पासवर्ड से डाऊनलोड करके उनकी हार्ड कॉपी निकालकर संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगें। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी (जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है,) डाऊनलोड कर सकेगें। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in के Online Admit Card Main Exam 2019 के लिंक पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षायें 07 मार्च से और सैकण्डरी परीक्षायें 14 मार्च से प्रारम्भ होंगी।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2019 के संचालन हेतु बोर्ड कार्यालय में 02 मार्च से केन्द्रीय कंट्रोल रूम प्रारम्भ किया जायेगा जो 02 अप्रेल तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक तीन पारियों में लगातार कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के समाधान हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। फैक्स नम्बर- 0145-2632869 है। शिकायतकर्ता अपना नाम, पता, टेलिफोन/मोबाईल नम्बर अवश्य नोट करावें। शिकायतकर्त्ता को कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायत का क्रमांक दिया जायेगा ताकि इसी शिकायत क्रमांक से बाद में शिकायतकर्त्ता अपनी समस्या के समाधान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
उप निदेशक (जनसम्पर्क)