पुनः भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया

अजमेर 26 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज कमल ज्योति अभियान के अंतर्गत शहर के सभी 6 मंडलों में दीपक प्रज्वलित कर केंद्र में पुनः भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत पृथ्वीराज मंडल में झूले लाल चौक, दाहरसेन मंडल में महावीर चौराहा ,आदर्श मंडल में 9 नंबर पेट्रोल पंप चौराहा, झलकारी बाई मंडल में राजा साइकिल चौराहे पर आर्य मंडल में डीके पैलेस अजय नगर चौराहे पर किया गया जिला स्तरीय कमल ज्योति कार्यक्रम बजरंगगढ़ स्थित शहीद स्मारक पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री बीरमदेव सिंह के आतिथ्य में किया कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री बीरम देव सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम कमल ज्योति के रूप में सभी स्थानों पर किया जा रहा है परंतु जिस प्रकार आज मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक के रूप में विगत 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर हमला कर नष्ट किया है यह कमल दीपक कार्यक्रम एक दीपोत्सव का स्वरूप ले चुका है क्लस्टर प्रभारी और विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आतंकवादी हमले का करारा जवाब देकर मोदी जी ने यह संदेश दे दिया है कि हमारा पड़ोसी राष्ट्र अपनी हद में रहे आज की हुई इस स्ट्राइक से देश के प्रत्येक नागरिक के मन में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है यह करारा जवाब हर उस जवान को सच्ची श्रद्धांजलि है जो पुलवामा हमने में शहीद हुए। जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि 12 फरवरी से 25 फरवरी तक मेर परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के समापन पर आज कमल ज्योति कार्यक्रम किया गया है जिसके अंतर्गत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो के घर पर दीपक जलाकर ,मेरा परिवार- भाजपा परिवार के स्टीकर लगाकर और प्रमुख चौराहों पर कमल की रंगोलीपर दीपक जलाकर यह कार्यक्रम किया गया है आज के कार्यक्रम में दक्षिण विधायक अनीता भदेल ,महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, श्री किशन सोनगरा, सोमरतन आर्य ,उपमहापौर संपत सांखला,सुरेंद्र सिंह शेखावत, आनंद सिंह राजावत, जयकिशन पारवानी, राजेश शर्मा ,प्रचार मंत्री सन्दीप गोयल, विनीत पारीक, प्रशांत यादव, मुकेश मीणा, शफीक खान, अफसान चिश्ती , जेके शर्मा, उमेश गर्ग ,सैयद सलीम , आशिष शर्मा,अशोक राठी, डीपी शर्मा, श्वेता शर्मा सरोज चौधरी ,अरविंद शर्मा ,राजू शर्मा तुलसी सोनी ,संजीव नगर, फरहाद सागर विजयलक्ष्मी विजय ,धर्मेंद्र शर्मा, राजेन्द्र पंवार , इंदु राठी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
प्रचार मंत्री 9352004484

error: Content is protected !!