वृद्ध महिला को नही मिल रही पेंशन की राशि

फ़िरोज़ खान
बारां 26 फरवरी । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोदरा के गांव सिरसोद कला निवासी वृद्ध महिला को पेंशन की राशि नही मिल रही है । इस कारण वृद्ध महिला को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । वृद्ध महिला परबो पत्नी बालू सहरिया ने बताया कि लंबे समय से पेंशन की राशि नही मिल रही है । महिला ने बताया कि मेरा पीपीओ कार्ड भी खो गया है । महिला का आधार नम्बर 993865860305 व बैंक खाता संख्या 61285467555 है । इसने बताया कि पहले तो पेंशन की राशि बराबर मिल रही थी मगर अभी काफी दिनों से पेंशन की राशि नही मिल रही है । इस कारण आर्थिक रूप से परेशान हो रही हूँ । इस सम्बंध में उप कोषाधिकारी शाहाबाद ने बताया कि इस नाम से महिला का ऑनलाइन रिकार्ड नही मिल रहा है जब तक इसका पीपीओ नम्बर नही मिलेगा जानकारी मिल सकती है कि इसकी पेंशन की राशि का भुकतान जा रहा है या नही । महिला ने बताया कि पेंशन की राशि मिलते मिलते बन्द हो गयी है । जबकि पूर्व में नियमित रूप से मिल थी अब करीब 1-2 साल से मिलना बंद हो गयी है । जाग्रत महिला संगठन व युवा मंच के सदस्यों ने महिला को पेंशन की राशि दिलाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!