भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत ने वायुसेना की कार्यवाही पर प्रेसनोट जारी कर कहा कि 14 फरवरी को आतंकियों ने कायरतापूर्ण तरीके से हमारे सीआरपीएफ बल पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे जिससे पूरे देश मे आक्रोश था और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमारी सेनाएं आतुर थी और इस नाज़ुक समय मे हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने जनभावनाओं की ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाने के लिए हमारी सेनाओं को खुली छूट दी थी कि सेना अपने हिसाब से जब चाहे जंहा चाहे जिस दिन चाहे पुलवामा का बदला ले सकती हैं।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया मे कटौरा लेकर भीख मांग रहा हैं और हमे आंख दिखा रहा था लेकिन वो शायद यह भूल गए कि 4-4 युद्धों में भारत ने पाकिस्तान को जंग के मैदान में धूल चटाई हैं। पाकिस्तान आज पूरी दुनिया मे बेनकाब हो चुका है कि आतंकी की फैक्ट्रियां उसी की धरती पर पनप रही हैं। आज सीमा पार जाकर आतंकी अड्डो को नष्ट कर हमारी सेना ने बदला लिया है इस अवसर पर मैं हमारी सेना पर दृढ़ इच्छाशक्ति वाले हमारे प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं।
प्रो. सारस्वत ने कहा कि हम गाँधीजी के देश मे रहते जरूर है लेकिन इसका हमारे पड़ोसी यह मतलब नही निकाले की कोई हमारे गाल पर थप्पड़ मारेगा तो हम अपना दूसरा गाल आगे कर देंगे यह नया भारत है हम थप्पड़ का जवाब मुक्के से देंगे यह नई सोच का भारत हैं घर मे घुसेगा भी और मारेगा भी।
हमारी सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानून यू.न. आर्टिकल 51 के तहत आत्मसुरक्षा के लिए पाकिस्तान की सीमाओं में घुसकर यह कार्यवाही की जिससे आज भी पूरी दुनिया के बड़े-बड़े देश है हमारे साथ खड़े है क्यूंकि हमारे देश की नीति स्पष्ट हैं आतंक व आतंकवाद को फैलाने ओर बढ़ावा देने वालो को हम माफ नही करेंगे इसी कारण से हमारी सेनाओं के टारगेट लर सिर्फ आंतकी अड्डे और आंतकी थे किसी भी पाकिस्तानी सिविलियन को कोई भी नुकसान नही हुआ। यदि अब पाकिस्तान यून में जाकर घड़ियाली आंसू भी बहायेगा तो उसे उल्टा यून की फटकार ही मिलेगी की अपनी धरती से आतंक की फैक्ट्रीया बंद करे।
प्रो. सारस्वत ने कहा कि पाकिस्तान के डीएनए में झूठ हैं एक ओर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भारत द्वारा हुई कार्यवाही को मानने से इनकार कर रहै तो दूसरी और इनके ही विदेश मंत्री हमले की पुष्टि कर रहे है और इनकी संसद में एक सासंद ने खुद स्वीकार किया है कि भारतीय वायुसेना ने 70 किलोमीटर पाकिस्तान में घुस कर कोहराम मचाया हैं ,पूरा पाकिस्तान सदमे और बौखलाहट में हैं और इनके पीएम अभी भी झूठ और गीदड़भभकी से बाज नही आरहे इससे स्पष्ट हैं कि भारत की सेना ने इनको बहुत करारा तमाचा मारा हैं।
प्रो. सारस्वत ने कहा कि हमने पाकिस्तान को चौतरफा मार मारा हैं सबसे पहले पुलवामा में आतंकी हमला करने वाले आतंकियों को सौ घण्टे में हमारी सेना ने ठोका, फिर पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्जा छीना, 200 प्रतिशत ड्यूटी लगाई जिससे पाकिस्तान में महंगाई आसमान पर पहुंच गई , अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा को छीना जो आंतक को भारत की जमीन पर बढ़ावा देते थे, पाकिस्तान जाने वाले हमारे हिस्से का पानी रोकने का निर्णय मोदी सरकार ने लिया है, पाकिस्तान से आये सीमेंट भारत के व्यापारियों ने वापस लौटा दिया, पाकिस्तान जाने वाली सब्जियों व फल भारत ने बन्द करा दिए है।
नरेंद्र मोदी के नेतृव वाली सरकार ने पाकिस्तान की कमर सभी मोर्चो पर तोड़ दी हैं। और अंतरराष्ट्रीय जगत पर पाकिस्तान बेनकाब हो चुका हैं।