पॉलीथीन बहिष्कार का दिया संदेश

बीकानेर। 5 मार्च । अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ पॉलिथीन हटाओ गाय बचाओ के अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम के महापौर नारायण चोपड़ा को महिलाओं ने कपड़े के बैग देकर पॉलिथीन का बहिष्कार का संदेश दिया अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ एवं जिला अध्यक्ष आशा पारीक के नेतृत्व में महिला पदाधिकारी के साथ कपड़े के बैग वितरण किए गए नगर निगम महापौर नारायण चोपड़ा से गुहार लगाई किस शहर में पॉलिथीन वितरण की वजह से सीवरेज और नाले नालियां चोक हो रहे हैं वहीं पॉलिथीन की वजह से गौ हत्या भी हो रही है महिलाओं ने नारायण चोपड़ा से मांग की जिला प्रशासन स्तर पर अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त बीकानेर की मुहिम में जिला प्रशासन को निर्देशित करें ताकि शहर के मुख्य बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही पॉलिथीन पर प्रतिबंध लग सके नगर निगम महापौर नारायण चोपड़ा ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि प्रशासन स्तर पर संपूर्ण सहयोग किया जाएगा और अन्य सामाजिक संगठनों को जोड़कर कपड़े के बैग उपलब्ध करवाने में नगर निगम कहीं पीछे नहीं रहेगा उन्होंने जिला प्रशासन स्तर पर संपूर्ण कार्रवाई करवाने में संयोग देने का वादा किया इस अवसर पर मंजू शर्मा रेणु जोशी शोभा गौड़ सरिता शर्मा सुरभि शर्मा अनुराधा शर्मा सोनल पारीक रतनी गौड़ सहित महिलाओं ने कपड़े के बैग बाहर लगे सब्जी की थड़ी पर आमजन को 25 बैग वितरण किए

error: Content is protected !!