शिविर लगाकर करेंगे नशा मुक्ति के प्रति जागरूक

बीकानेर। बीकानेर को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लियो क्लब की ओर से जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 मार्च को रोशनीघर चौराहे पर नशा मुक्ति जागरूकता शिविर लगाकर नशा मुक्त रहने का संदेश दिया जायेगा। क्लब के डायरेक्टर निखिल अग्रवाल ने बताया कि युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत चिंता का विषय है। इसी उद्देश्य से महेश अग्रवाल की प्रेरणा से संस्था इस प्रकार का शिविर लगाकर आमजन को सचेत करने का काम कर रही है। शिविर में मौजूद लोगों को प्रदर्शनी व शार्ट फिल्म के माध्यम से नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जायेगी। साथ क्लब शिक्षण संस्थाओं व शहर के अनेक स्थानों पर इस तरह के शिविर लगाकर नशा नाश का द्वार का संदेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त बीकाणा की इस मुहिम राजू मोयल,विमला शेखावत,हरि बागड़ी व बुलाकी सांखला का अहम योगदान है। क्लब द्वारा लगाये जा रहे शिविर के पोस्टर का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रथम जतिन असावा,महावीर भी मौजूद थे। अध्यक्ष जतिन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन भाजपा महिला मोर्चा की लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विजयलक्ष्मी राजपुरोहित व उपाध्यक्ष अंजलि शेखावत करेंगी।

error: Content is protected !!