प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना प्रारम्भ

बीकानेर, 5 मार्च। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना (च्ड-ैल्ड) का मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। योजना के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त अंशुल कुमार ने योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंजीकृत श्रमिकों को श्रम योगी मान धन कार्ड वितरण किया गया। बिहारीलाल बिश्नोई, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसीया, जुगराज दफ्तरी, सयुक्त कमीश्नर ओ पी. सारण, सहायक आयुक्त अंशुल कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय ) जयदीप यादव, राज्य कर्मचारी बीमा निगम, प्रबंधक गंगा सिंह, अमीन खा चौहान, संतोष मीणा, धनेश मार्कर, सुभाष मित्तल, सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक भाटी, अशोक प्रजापत, अरुण जैन उपस्थित रहे।
——
एसकेआरएयूः जिला स्तरीय किसान मेला 7 मार्च को लूणकरनसर में
तैयारी बैठक आयोजित

बीकानेर, 5 मार्च। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा 7 मार्च को कृषि विज्ञान केन्द्र लूणकरनसर में जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि तकनीक अनुप्रयोग संस्था काजरी जोधपुर के निदेशक डॉ एस के सिंह होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो विष्णु शर्मा करेंगे। इस सम्बंध में प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के.शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को निदेशालय सभागार में तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रो. शर्मा ने बताया कि मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 20 कमेटियां गठित की गई है। कमेटियों के प्रभारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मेले में बड़ी संख्या में किसान भागीदारी निभाएंगे। किसानों को लाने-ले जाने, पंजीयन, भोजन, बैठक आदि तैयारियों की समीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि मेले में कृषि व कृषि तकनीकों से जुड़ी 40 स्टॉल लगाई जाएगी, जिनके माध्यम से उन्नतशील बीज, कृषि उपकरण, दवाईयों, पौधे व कृषि साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा। मेले के दौरान कृषि, पशुपालन, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मिट्टी पानी आदि की जांच सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बैठक में प्रसार शिक्षा उपनिदेशक डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ. जे. पी. लखेरा, डॉ. रामधन जाट, डॉ. चित्रा हेनरी, डॉ. दुर्गा सिंह, इंजी. विपिन लढ्ढा, डॉ. पी. एस. शेखावत सहित विभिन्न कमेटियों के प्रभारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!