अजमेर 07 मार्च । जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने आज ग्राम पंचायत देवनगर के ग्राम बांसेली में माली समाज के श्मशान में निर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन कर लोकार्पण किया। पूर्व में श्मशान स्थल मंे विश्राम गृह नहीं होने से दाह संस्कार करने आये हुए ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पडता था। विश्राम गृह के बनने से ग्रामवासियों को राहत प्राप्त हुई है, जिसके लिए ग्रामवासियों ने जिला प्रमुख वन्दना नोगिया एवं उपस्थित अन्य सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।
उक्त लोकार्पण समारोह में जिला प्रमुख वन्दना नोगिया सहित विधायक विधानसभा क्षैत्र पुष्कर श्री सुरेश सिंह रावत, पंचायत समिति पीसांगन प्रधान श्री अशोक सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य श्री माणक जी रावत, सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच सहित स्थानीय ग्रामवासी मौजूद थे।
(प्रवीण कुमार माहेश्वरी)
निजी सहायक, जिला प्रमुख
जिला परिषद अजमेर