सीवरेज की उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता

बीकानेर 7 मार्च। आर.यू.आई.डी.पी. की ओर से सामुदायिक जागरूकता के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,सुजानदेसर, बीकानेर में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 84 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ममता गहलोत प्रथम, सुशीला सोनी कक्षा द्वितीय व हीरा कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता डी. के. मित्तल ने बताया कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत बीकानेर शहर की सीवरेज प्रणाली, सीवरेज के घरेलू कनेक्शन व सीवरेज शोधन संयत्र निमार्ण का कार्य को 10 वर्ष तक संचालन एवं संधारण किया जायेगा । मित्तल ने सीवरेज तंत्र की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के लिए सीवरेज तंत्र का होना आवश्यक है। शहर में साफ सफाई रहगी तो अनेक बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा और हमारा शहर स्वच्छ व सुन्दर होगा ।
कार्यक्रम में आरयूआईडीपी पीएससी सहलाकार इकाई के बी. एल. गोठवाल ने सीवरेज उपयोगिता पर बताया कि सीवरेज तंत्र तभी सफल होगा जब हम स्वयं जागरूक होंगे व सब को जागरूक करेंगे। सीवरेज की उपयोगिता की जानकारीे हम सबको मिलकर आमजन तक पहुचाना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत रामावत ने सीवरेज की तथा पीएससी के आर. के. दुग्गड. ने सीवरेज कनेक्शन प्रणाली की जानकारी दी एवं स्कूल स्टाफ के विजय शंकर पाठक, प्राध्यापक पप्पू राम प्रकाश चन्द्र व्याख्यता व श्रीमती पूजा भाटी व.अ. ने सहभागिता निभाई।
—–
सहकारी समितियों का अंकेक्षण जरूरी
बीकानेर, 7 मार्च। सहकारी समितियां, बीकानेर खण्ड के क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर के विशेष लेखा परीक्षक से आॅडिट से वंचित रही सहकारी समितियों का अंकेक्षण करवाकर शीध्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
टाक ने बताया कि राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2001 की धारा 54 तथा राजस्थान सहकारी सोसाइटी नियम, 2003 के नियम 73 के अन्तर्गत प्रत्येक सहकारी सोसाइटी का दायित्व है कि वह अपने लेखाओं की लेखा परीक्षा वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद छः माह के भीतर-भीतर अर्थात 30 सितम्बर तक करवाएगी और रिपोर्ट आमसभा द्वारा अनुमोदित करवाकर रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करेगी। अंकेक्षण नियमों के बाद भी माह फरवरी, 2019 के अंत में भी, वर्ष 2017-18 के लेखों कई समितियों की आॅडिट वंचित रह गई है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2001 की धारा 28(11)(पपप) के अन्तर्गत संचालक मण्डल के ऐसे सदस्य जो सोसाइटी की लेखा परीक्षा कराने में विफल रहते हैं, उनको संचालक मण्डल का सदस्य बने रहने से अयोग्य घोषित किया जा सकता है ।
——
महिला दिवस पर सूचना केन्द्र में कार्यक्रम आज
बीकानेर, 7 मार्च। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय व नव भारती महिला प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर एक बजे सूचना केन्द्र में समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 6 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
नव भारती महिला प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अनुपम तिवारी ने बताया कि मुख्य अतिथि स्थाई लोक अदालत की अध्यक्ष, न्यायाधीश श्रीमती कमल दत्त होगी। समारोह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय प्रभारी बी.के.कमल, काॅलेज शिक्षा की पूर्व उप निदेशक डाॅ.सरस्वती बिश्नोई, जैन व रामपुरिया महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डाॅ.शुक्ला बाला पुरोहित, महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की उप प्राचार्या डाॅ.पुष्पा चैहान, प्राध्यापक डाॅ.नूरजहां और दयानंद पब्लिक स्कूल की समन्वयक श्रीमती आशिमा गांधी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा का सम्मान किया जाएगा।
——-
महिला दिवस पर रविन्द्र रंगमंच पर समारोह
बीकानेर, 7 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को रविन्द्र रंगमंच पर जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सुबह 11.30 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मेघा रतन ने बताया कि समारोह में महिलाओं को माता यशोदा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
—–
औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 13 को
बीकानेर, 7 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 13 मार्च को पूर्वान्ह ग्यारह बजे जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। —–

नगर निगम सभागार में
जन समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर
बीकानेर, 7 मार्च। नगर निगम क्षेत्र के लम्बित कार्यों का निस्तारण के लिए चल रहे शिविरों के तहत नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को वार्ड संख्या 11 से 15 तक का शिविर आयोजित किया जाएगा।
निगम आयुक्त प्रदीप के गावडे ने बताया कि शिविर के दौरान कृषि भूमि पर बसी आवासीय काॅलोनियों के नियमन पट्टे जारी करने बाबत (माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अधीन) अनुमोदन आवासीय योजनाओं के भूखंडों के पट्टे जारी करने, एक मुश्त लीज जमा कराने पर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने, भू-खंड का नाम हस्तान्तरण, ले आउट प्लान को अनुमोदन के प्रकरण, भवन निर्माण स्वीकृति के प्रकरण, सीवर लाइन कनेक्शन, सड़क मरम्मत व अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा । शिविर 25 मार्च तक चलेंगे। सोमवार 11 मार्च को वार्ड संख्या 16,17,18,19 व 20 का शिविर आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!