अजमेर। तारागढ़ स्थित दरगाह हजरत मिरा सैय्यद हुसैन खिंगसवार (र.अ.) की दरगाह पर राजस्थान शिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली के नेतृत्व मे सैकड़ों अकीदतमंदो ने पवित्र मजार पर अकीदत के फूल व मखमली चादर पेश कि । राजस्थान ओलेमा कमेटी के अध्यक्ष व धर्मगुरु मौलाना काजिम अली जैदी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि हजरत मिरा सैय्यद हुसैन खिंगसवार (र.अ.) के सालाना उर्स में अजमेर के दौराई, सुरजपुरा, गुवाडिया, मोतीपुरा, खरवा, रूपनगढ , नसीराबाद सहित अन्य कई गांवो के लोग निजी तौर पर फूल और चादर पेश करते रहे हैं, लेकिन पिछले साल से समाज के पदाधिकारीयो की तरफ से यह निर्णय लिया गया कि अजमेर जिले के सम्पूर्ण शिया समाज की तरफ से एक ही चादर पेश करेंगे। मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन ने चादर की रस्म के दौरान देश में अमन चैन व शान्ति के लिए विशेष दुआ करवाई। इस अवसर पर शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद जरीफ हैदर,मौलाना मोहम्मद अली, फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन दिलावर अब्बास, नबी हुसैन,कल्बे मोहम्मद जाहिद हुसैन सहित समुदाय के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समाज के लोगों को दरगाह के खादिम सैय्यद वसी अब्बास ने जियारत व सैय्यद शकिल रजा ने मजार पर विशेष दुआ करवाई इस मौके पर पंचायत खुद्दाम सैय्यद ज़ादगान के सचिव सैय्यद मशियत हुसैन,व दरगाह इन्तेजामिया कमेटी के सदस्य सैय्यद मोहम्मद युनुस तारागढ़ विकास समिति के संरक्षक सैय्यद रब नवाज़ एवं सैय्यद हफिज अली के नेतृत्व मे अखील हुसैन,तस्लीम रजा,जफर अब्बास,सैय्यद बब्बर अली,अहसान हुसैन,हैदर रजा,फिरोज अहसन, इमरान हुसैन,शकील रजा,सादिक हुसैन सहीत सभी सदस्यों ने शिया समुदाय के पदाधिकारियों का स्वागत कर दस्तारबंदी करवाई ।
