खेतसिंह राठौड़ की पुण्य तिथि पर बालेसर में श्रद्धांजलि सभा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सच्चे मन से लोगों की गई सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकता। गहलोत शुक्रवार को जोधपुर की बालेसर पंचायत समिति मुख्यालय पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय खेतसिंह राठौड़ की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मेलन में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राठौड ने लम्बे समय तक प्रदेश और शेरगढ-बालेसर क्षेत्रा में विकास के कार्य करवाए है। उन्होंने कहा कि यहां के नेताओं ने काम एवं सेवा के माध्यम से ऊंचा मुकाम हासिल किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन बालेसर क्षेत्र के 195 गांवो को हिमालय का मीठा पानी पहुंचाने के कार्य को शुरू किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसे समय पर पूरा करवाकर जनता को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 3 हजार 400 करोड़ रूपये का कर्ज लेकर प्रदेश के 10 लाख गरीब लोगों को पक्के मकान बनाकर देने का फैसला किया और अधिकांश लोगों को मकान भी मिल गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना शुरू की गई । योजना के शुरूआत के बाद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पहले की अपेक्षा में आज 45 प्रतिशत से अधिक मरीज आने लगे है। पशुओं के लिए भी निःशुल्क दवा योजना शुरू की गयी है। इसी प्रकार जननी शिशु सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए भी अनेक योजनाएं शुरू की है। किसानों को 1 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को छात्रावृति वितरित की जा रही है। इसी प्रकार होनहार विद्यार्थियों को 56 हजार निःशुल्क लेपटॉप दिए जाएंगे। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी अनेक योजनाएं लागू की गई है। अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साईकिले दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से वादा किया था कि पांच साल तक विद्युत दरें नहीं बढाई जाएगी जिस पर हम आज भी कायम है। राज्य सरकार ने मंहगी बिजली खरीद कर किसानों को मात्र 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव-गरीब-किसान-मजदूर हर तबके के विकास के लिए नई योजनाएं एवं नये कानून बनाए गये है। उन्होंने शिक्षित युवा वर्ग एवं समाज के प्रबुद्व लोगों से आह्वान किया कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं का गांव-ढाणी तक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए भी सभी से अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सबसिडी के तीन सिलेण्डर जनता को देने का भी निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिस पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है ताकि आम लोगों के कार्य सुगमता पूर्वक हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जमाना बदला है उसके साथ हम सबको भी बदलना होगा।
मुख्यमंत्री ने शेरगढ़-बालेसर क्षेत्रवासियों की मांग पर चौमू से 24 गांवों को जोड़ने वाली 51 करोड़ रूपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की । इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बालेसर में गोगादेव मंदिर को सड़क से जोड़ने के कार्य की स्वीकृति जारी करने तथा राजकीय सैकण्डरी बालिका विद्यालय को सीनियर सैकण्डरी में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की। बालेसर में कॅालेज खोले जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सहभागिता के लिए यदि कोई तैयार हो तो इसके लिए सरकार मदद करने के लिए तैयार है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कहा कि ये वीरो की धरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के 195 गांवों को मीठा पानी दिलाने की 184 करोड़ रूपये की योजना का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पेयजल के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के काम हो रहे है। इसी प्रकार बिजली के लिए 33 हजार करोड़ का बजट है। हर गांव में जी एस एस बनाए जा रहे है। अब तक 1100 जी एस एस बन चुके है। सरकार खाद्य, बिजली, गैस पर सबसिडी दे रही है। प्रदेश की छः करोड जनता को निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है।
राजस्व मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने स्वर्गीय खेतसिंह राठौड को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके साथ बिताये संस्मरण बताए। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
पूर्व मंत्री डा0 चन्द्रभान ने कहा कि स्वर्गीय खेतसिंह राठौड अलग तरह की शख्सियत थे। वे व्यवहारिक राजनीति करते थे और जमीनी हकीकत को भलीभांति समझते थे। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिले के बाद शेरगढ तहसील के नौजवान अधिक संख्या में देश की सेवा में जुटे है। अनुसूचित जाति के अध्यक्ष श्री गोपाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री दलित वर्ग के हितैषी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एस टी एस सी की छात्रवृतिया बढाई है।
प्रारंभ में उम्मेदसिंह राठौड ने श्रद्धांजलि सभा में आये हुए सभी का आभार प्रकट किया। श्रद्धांजलि सभा के आरंभ में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय खेतसिंह राठौड के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत तीन कृषकों को क्रमशः एक-एक लाख एवं पच्चीस हजार राशि के चैक वितरित किए।
श्रद्धांजलि सभा में जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, विधायक साले मोहम्मद, मदन प्रजापत, बाड़मेर की जिला प्रमुख श्रीमती मदन कोर, जोधपुर के महापौर रामेश्वर दाधीच, उप जिला प्रमुख हीरालाल मुण्डेल, पूर्व विधायक भंवर बलाई, प्रधान नेहा चौधरी, धापू देवी, सरपंच रेवतराम सांखला, राजूराम चौधरी, कल्याणसिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!