फ़िरोज़ खान
बारां 26 मार्च । विधवा व वृद्ध सहरिया महिला को फिंगर नही लगने के कारण राशन सामग्री के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मामोनी निवासी लुमा सहरिया ने आप बीती सुनाते हुए बताया कि घर मे नाती के अलावा कोई सहारा नही है । खाने कमाने वाला कोई नही है । एक बेटा है जो किसी जमीदार के यहां बहार मजदूरी करता है । खाने के लिए अनाज नही है । राशन सामग्री भी नही मिलती है । महिला ने बताया कि मेरा फिंगर पोष मशीन में नही आता है । इसके कारण मुझे सामग्री नही मिलती है । महिला ने बताया कि अगले महीने तो डीलर ने उसके पास से कुछ गेंहू दे दिए थे । मगर इस बार कहा कि जब तक फिंगर नही लगेगा नही मिलेगा । इसके लिये बारां व शाहबाद जाना पड़ेगा । जबकि महिला वृद्ध व विधवा है । वह आने जाने में सक्षम नही है । महिला को जानकारी भी नही है । ऐसे में इसके लिए परेशानी खड़ी हो गयी है । वही रसद विभाग के अधिकारी का कहना है कि ऐसे लोगो का बाईपास सिस्टम करवाकर इनको राहत दी जा सकती है ।