अजमेर,30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव 2019 के स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं विलुप्त होती पक्षी प्रजाति खरमोर के संरक्षण के उद्देश्य से अजमेर संसदीय क्षेत्र के शुभंकर खरमोर पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण (लिफाफे) का विमोचन राजकीय संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। यह विमोचन जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा तथा राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र के डाक महाअध्यक्ष श्री रामभरोसा के द्वारा किया गया।
विमोचन समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत लोकतंत्र में सहभागिता बढ़ाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। राजनीति के स्तर में अभिवृद्धि के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लें। अजमेर जिले द्वारा चुना गया शुभंकर खरमोर अपनी असीमित ऊर्जा से सबको प्रेरणा देता है। मतदाताओं को भी पूरी ऊर्जा के साथ मतदान करना चाहिए। खरमोर के नृत्य में परिलक्षित होने वाला उत्साह मतदान में भी नजर आना चाहिए। सभी नागरिकों को लोकतंत्र प्रेमी एवं पर्यावरण प्रेमी बनकर अपने अधिकार का उपयोग करना चाहिए।
राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र के डाक महाअध्यक्ष श्री रामभारोसा ने कहा कि एक पक्षी इतनी दूरी से नियमित प्रवास कर सकता है तो हमे भी नियमित मतदान करना चाहिए। मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा। इस पूनित कर्तव्य का प्रत्येक नागरिक निवर्हन करें। राजस्थान ही नही भारत में भी अजमेर का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक होगा ऎसा विश्वास है। विमोचित विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग के राजस्थान डाक परिमण्डल द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसे 5 रूपए के शुल्क से डाक घर से प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में इस लिमिटेड एडिशन की एडवांस बुकिंग भी चल रही है।
उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने कहा कि खरमोर पक्षी को स्थानीय भाषा मं तिलोर कहते है। इसका नामकरण अंग्रेजी में लेजर फ्लोरीकन तथा वैज्ञानिक भाषा में सिफेओटाइडस इंडिकस है। यह शान्त प्रकृति का पक्षी है। इसका नृत्य एवं उछल कूद सबको आकर्षित करती है। वर्तमान में यह सरवाड़ क्षेत्र में जुलाई से अक्टूबर तक प्रजनन के लिए आता है। इसके पश्चात अपने मूल स्थान को चला जाता है।
विमोचन समारोह में राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने स्वीप क्वीज में भाग लिया। बालिकाओं ने बढ़चढ़कर निर्वाचन संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रत्येक सही उत्तर देने वाली बालिका को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद लखारा तथा श्री अरविंद कुमार सेंगवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अजमेर मण्डल के डाक प्रवर अधीक्षक श्री पी.एल.सोमवंशी उपस्थित थे।