ब्यावर में प्रभात फेरी से मतदाता को वोट री सुप्रभात

लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान मे शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.), ब्यावर जसमीत सिंह संधू, स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. विजेन्द्र कुमार शर्मा व शलभ टण्डन के निर्देशन मे ब्यावर व जवाजा ब्लॉक के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयो मे ढोल, ढोलक, हारमोनियम व मंजिरे के माध्यम से गीत नारे व स्लोगन गाकर प्रभात फेरी निकाल कर मतदाताओ को जागरूक किया।

प्रभात फेरी मे राउप्रावि के ढोसला, मालपुरा, किशनपुरा, सिंघाडिया, नरबदखेडा, कुण्डाल, बालाचाराट,बालिका बराखन, बाडिया भाउ, सांगरवास, नाई खुर्द, रामावि के फतेहपुरिया दोयम, बाघमाल,खेडादांती, सोनियाना, ददालिया, व राउमावि बालिका छावनी ब्यावर, बीएल गोठी, अतीतमण्ड, बिच्छूचोडा, राजियावास, सुहावा आदि विद्यालयो के व भाग संख्या 7 से11, 22 से 27, 29, 45, 46, 47, 60, 82, 93, 94, 98 से 104,121,134,137,145,146,149,163 से 170,190,191, 225, 230, 232, 235, 249 बीएलओ, शिक्षक, विद्यार्थियो एवं समस्त कर्मचारियो ने भाग लेकर मतदाताओ को वोट री सुप्रभात के माध्यम से जागरूक किया।

इसी क्रम मे ग्राम पंचायत ब्यावरखास के रा.उ.प्रा.वि.गोपालपुरा मे स्वीप प्रकोष्ठ टीम द्वारा मतदाता जागरूकता रेली एवं ई वी एम, वी वी पैट प्रशिक्षण व चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

मतदाता जागरूकता रेली को स्थानीय विद्यालय के शिक्षक व बीएलओ ताराचन्द ने ‘‘जन-जन का यही कहना है, वोट जरूर देना है।’’के नारे के साथ रेली को रवाना किया, रेली गांव की मुख्य सडको,गलियों व ढाणियो से होते हुई ग्राम की चौपाल पर पहुंची इसके बाद इसी चौपाल पर स्वीप प्रकोष्ठ के कल्याण मल सोनल व एकता कंवर ने ई वी एम, वी वी पैट मशीन द्वारा मतदाताओ को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया समझाई। तथा समस्त मतदाताओ को चुनावी पाठशाला के बारे मे विस्तारपूर्वक समझाया व मतदाताओ को मतदान की शपथ दिलाई।

इसी प्रकार राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में मतदाता जागरूकता अभियान में विद्यालय के सभी बालकों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रधानाचार्य श्री राजेश जिंदल पारी प्रभारी राजेंद्र प्रजापति तथा वीएएफ नोडल प्रभारी गुरुशरण गोयल तथा दिनेश सिंगारिया, परमेश्वर सिंह,योगेश भाटी , जितेन्द्रसिह नरेश कुमार शारीरिक शिक्षक श्री किशन वैष्णव रमेश चंद मेहरानिया न भोपाल सिंह शिवलाल मोहन सिंह श्रीमती कंचन परिहार मीतू मिश्रा प्रीति परिहार मिश्री लाल प्रजापति लक्ष्मण लाल कल्पना कुमावत हेमंत कुमावत नरेंद्र गहलोत ने पटेल स्कूल, भगत चौराहा, होते हुए छावनी सांसी बस्ती चंपानगर अस्पताल एरिया, पटेल स्कूल तक मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली।

जिले के भिनाय क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलियाकलां, अरांई, निर्वाचन साक्षरता क्लब त्योद एवं नलू (किशनगढ़) में भी मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम तहत प्रभातफेरी का आयोजन जोर शोर से किया गया तथा सभी ने मतदान अवश्य करने की शपथ भी ली।

error: Content is protected !!