फिरोज़ खान
बारां 2 अप्रैल । किशनगंज ब्लॉक के रामपुर टोंडिया ग्राम पंचायत के माधोपुरा में अचानक नोलाइयो में आग लगने से करीबन 2 बीघा के गेंहू जलकर राख हो गए । ग्रामीणों ने बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया । माधोपुरा निवासी रामचरण बैरबा, बनवारीलाल वर्मा सतीश, पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल बैरबा का कहना है कि सड़क के किनारे से नोलाइयो में अचानक आग जलती हुई दिखी ओर आग ने भयंकर रूप ले लिया । ओर आग जलती हुई करीबन 100 बीघा की नोलाइयो को पार कर गई । और अंत तक जाते जाते माधोपुरा निवासी जीवनलाल पिता नवला जाती बैरबा के करीबन 10 बीघा का खेत था । जिसमे से 2 बीघा के गेंहू जलकर खाक हो गए । ओर ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों के माध्यम से हकाई करते हुए आग पर काबू पाया । ग्रामीणों ने पुलिस थाना फायर ब्रिगेड तहसीलदार को अवगत कराया और तुरंत ही मोके पर हल्का पटवारी भूरी बाई ने पहुचकर घटना स्थल की जानकारी ली तथा पीड़ित को मुआवजे दिलाने का भरोसा दिया । ग्रमीणों ने बताया कि ये तो भगवान का शुक्र था जो इतनी सी ही घटना हुई नही तो माधोपुरा के हजारों बीघा के गेंहू जलकर खाक हो जाते ओर पूरी किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता ।
