स्वाध्याय से मिलती है सफलता

दिनांक 2 अप्रैल 2019 (अजमेर) मीनू स्कूल चाचियावास मे आठवीं के बच्चो को विदाई बडे़ धूम-धाम से दी गई । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री गोविन्द प्रसाद गर्ग (सेवानिवृत,प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाडा) श्री देवकीनन्दन गोयल (अध्यक्ष) विषिश्ट अतिथि श्रीमति स्नेहलता गर्ग, संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया । संस्था निदेषक कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विद्यालय का तृतीय बेच है इस वर्श 5 बच्चे परीक्षा मे बैठे जिसमे दिव्यांग बालिका मोनिका बागडी स्पेषल ओलम्पिक भारत मे रोलर स्केटिंग मे गोल्ड मैडल विजेता है । कार्यक्रम अध्यक्ष देवकीनन्दन गोयल ने उद्बोधन मे बताया कि सम्मिलित कक्षाओ व विषेश आवष्यकता वाले बच्चो को पढता देख बडा अच्छा लगता है सामाजिक विकास के लिए इस तरह का आयोजन करना सराहनीय है विदाई कार्यक्रम मे बच्चो ने सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किये । कार्यक्रम मे ईष्वर षर्मा, सीमा मेघवंषी, मंजू षर्मा, सुनीता सारण, फूलाराम आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!