स्कूल समय पर नहीं पहुंचने और पोषाहार में धांधली की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा तहसीलदार पहुंचे मौके पर शिक्षकों को लगाई लताड़
सूरजपुुुरा (शंकरखारोल)2अप्रैल
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा में स्टाफ की लेटलतीफी से परेशान होकर ग्रामीण आज स्कूल पहुंच गए और स्कूल में जमकर हंगामा खड़ा करते हुए प्रदर्शन किया। दूरसंचार सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य बालमुकुंद वैष्णव ने उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी ।इस पर वर्मा ने सरवाड़ तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी को मौके पर भेजा ।तहसीलदार ने उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें शिक्षक पृथ्वीराज सिंह एव परविना बानो के कोलम खाली थे हस्ताक्षर नहीं हो रहे थे ।जिस पर तहसीलदार ने अनुपस्थिति लगाते हुए दोनों से जवाब तलब किया है वहीं प्रधानाध्यापिका मोमिना एवं शिक्षक गोपाल बेरवा के विलंब से आने पर फटकार लगाते हुए उपस्थिति रजिस्टर में क्रॉस करते हुए जवाब मांगा है । इस दौरान बच्चों ने प्रधानाध्यापिका मोमिना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तहसीलदार को बताया कि शिक्षक पोषाहार में दिए जाने वाले दूध को बोतल में भरकर घर ले जाते हैं और पोषाहार में मिलने वाले फ्रूट भी वितरित नहीं करते ओर मिनू के अनुसार पोषाहार नहीं बनाते खिचड़ी बनाए हुए तो बरसों बीत गए । बच्चों ने पोषाहार की शिकायत करते हुए कहा कि पोषाहार में मिलने वाली रोटी कच्ची होती है और बच्चों को केवल दो रोटी ही दी जाती है। इस पर तहसीलदार ने मौके पर ही अभिभावकों और स्टाफ के बयान लिए तो बच्चों की शिकायत सही पाई गई ।बच्चों के दूध पर डाका डालने वाले शिक्षकों को तहसीलदार ने लगाई लताड़ दोषी शिक्षकों से जवाब तलब किया।
इस दौरान तहसीलदार ने पोषाहार स्टोर का निरीक्षण किया तो पोषाहार में चावल कम पाए गए और नमक मिर्ची हल्दी तेल सहित अन्य सामान के बिल नहीं मिले ।इस पर तहसीलदार ने शिक्षिका को लताडते हुए जमकर फटकार लगाई और पोषाहार प्रभारी का चार्ज शिक्षिका भंवरी देवी पारीक को सौंपा और पांच सदस्यों की कमेटी गठित की जिस के समक्ष पोषाहार बनेगा और वितरित होगा । इस दौरान सरपंच हजा देवी गुर्जर वार्ड पंच बिस्मिल्लाह देवी समाजसेवी घीसा दास वैष्णव मांगू खां बजरंग दास कयुम मोहम्मद रामेश्वर खारोल सहित अनेक लोग मौजूद थे।