पी.टी.ई.टी.-2019 परीक्षा में आवेदन शनिवार तक

बीकानेर,05 अप्रैल। पी.टी.ई.टी.-2019 परीक्षा में आवेदन जो 14 फरवरी 2019 से प्रारम्भ हुवे थे,कि अन्तिम तिथि 06 अप्रैल 2019 हैं।
पी.टी.ई.टी.परीक्षा के समन्वयक एवं प्राचार्य डूंगर महाविद्यालय डाॅ एन.के. व्यास ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 6 अप्रैल 2019 की रात्री 12.00 बजे तक ही आवेदन कर सकते है। पी.टी.ई.टी.- 2019 हेतु स्नातक उत्तीर्ण अथवा इस सत्र में स्नातक परीक्षा अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी एवं बी.ए. बी.एड./बी.एस.सी.बी.एड. 2019 में 12वीं पास अथवा परीक्षा में इस सत्र में सम्मिलित होेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
डाॅ.व्यास ने बताया कि शुक्रवार 05 अप्रैल तक पी.टी.ई.टी. 2019 परीक्षा हेतु 338001 और बी.ए.बी.एड./बी.एस.सी.बी.एड. हेतु 185845 कुल 523846 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके है। पी.टी.ई.टी- 2019 परीक्षा 12 मई 2019 को आयोजित होगी। इसके लिए राजस्थान के समस्त जिलों मंे जिला समन्वयक नियुक्त कर जिला समन्वयकों के माध्यम से परीक्षा केन्द्र गठित किये जा रहे हैं। यह प्रयास रहेगा कि परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था अच्छी हो और मौसम के अनुकूल आधारभूत सूविधाऐं उपलब्ध हो सकें। परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशासन एवं पुलिस ने व्यवस्था का भी पुख्ता प्रबन्ध किया जा रहा है ताकि परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा सके। वंचित विद्यार्थी निर्धारित समय सीमा से पूर्व अपना आवेदन कर लें। अब परीक्षा मंे की आवेदन करने की तिथि को बढाया नहीं जायेगा।

error: Content is protected !!