अजमेर, 5 अप्रैल( )। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2019 के उपलक्ष्य में अजमेर के मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड पर 7 से 13 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होगा। सप्ताह के तहत विभिन्न हैल्थ चैक अप कराए जाने पर मित्तल हाॅस्पिटल की ओर से विशेष रियायत प्रदान की जाएगी।
निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस वर्ष की थीम ‘सर्वत्र स्वास्थ्य सुरक्षा सबके लिए, सब जगह,’ रखी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक करना है। डाॅ मित्तल ने कहा कि स्वास्थ्य दिवस का संदेश यह है कि ‘निसंदेह हम सब जानते हैं कि स्वस्थ रहना सभी के लिए मुमकिन है, आइए इसे मिलकर संभव बनाते हैं।’ उन्होंने कहा कि हैल्थ चैक अप हर दृष्टि से लाभदायक है क्यों कि स्वास्थ्य परीक्षण में यदि स्वस्थ पाए जाते हैं तो यह सबसे बड़ी निश्चिंतता है। यदि किसी रोग के लक्षण प्रकट होते हैं तो उसका समय पर उपचार संभव है।
डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि 7 से 13 अप्रैल तक आयोजित सप्ताह में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हाॅस्पिटल के फोन 9314280131 पर पंजीयन कराया जा सकता है, स्वास्थ्य परीक्षण सुबह 8ः30 से दोपहर 2 बजे तक किसी भी उपयुक्त दिवस पर कराया जा सकेगा। उन्होंने सलाह दी कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पूर्व पंजीयन कराकर अपना दिन सुनिश्चित करना ठीक रहेगा। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भूखे पेट आना व पूर्व में चल रहे किसी भी उपचार से संबंधित कागज़ात लाना ना भूलें।
डाॅ मित्तल ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण को विभिन्न पैकेज़ेज़ में वर्गीकृत किया गया है जिससे महिला, पुरुष, बुजुर्ग, जवान व्यक्तियों को अपने आवश्यकतानुसार चयन में आसानी रहे। इनमें होल बाॅडी हैल्थ चैकअप, एक्जीक्यूटिव हैल्थ चैकअप, हैल्दी हार्ट चैकअप, तथा जनरल हैल्थ चैकअप शामिल हंै। महत्वपूर्ण बात है कि इन सभी चैकअप के लिए वास्तविक दर से लगभग पैंसठ प्रतिशत तक की रियायत दी गईं हंै। यानी नाममात्र की कीमत पर शरीर की सेहत एवं उसकी दशा और दिशा का सही आकलन संभव हो सकेगा।
सन्तोष गुप्ता
प्रबंधक जनसम्पर्क/9116049809