विधवा को नही मिला चार माह से गेंहू व खाद्द सामग्री

फिरोज़ खान
बारां 5 मार्च । किशनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोड़िया की ललती बाई को राशन सामग्री के लिये इधर उधर भटकना पड रहा है । राशन नंबर 200001631301ये है । राशन डीलर सहरिया अंत्योदय परिवार की सदस्य होंने के बाबजूद भी राशन सामग्री नही दे रहा है । ललती बाई सहरिया का कहना है कि जब भी में राशन सामग्री लेने जाती हु तो डीलर खाली हाथ वापस कर देता है । और कहता है की आपके गेंहू बंद हो गए है । ओर आपको में गेंहू नही दे सकता । विधवा ललती बाई के दो लड़की है । और कमाने वाला कोई नही है । और वह अपना पालन पोषण कहा से करे । लाभार्थी का कहना है कि कई बार अधिकारियो को शिकायत के बाबजूद भी राशन डीलर पर कोई असर नही दिखा । खाद्द सामग्री चालू होने के बाबजूद भी डीलर खाली हाथ लोटा देता है । विधवा महिला का आरोप है कि डीलर मोहनलाल सहरिया तो घर पर मिलता नही है और उसकी पत्नी ओर बच्चा गेंहू वितरित करता है और राशन देखकर मना कर देती है कि आपके गेंहू चालू नही है ।

error: Content is protected !!