आनासागर झील मेें हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग

लोकेष शर्मा
भारतीय युवक कंाग्रेस के दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष लोकेष शर्मा के नेतृत्व में एक षिष्टमण्डल द्वारा आनासागर झील मेें हुए अतिक्रमण को हटाने बाबत् माननीय जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की। अध्यक्ष लोकेष शर्मा ने बताया कि दैनिक नवज्योति समाचार पत्र में ‘‘आनासागर झील की सीमा में हो रहे अतिक्रमण हटाने की तैयारी’’ शीर्षक से खबर प्रकाषित हुई है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि झील का फुल टैंक लेवल तय करने के लिये नीले रंग के मुटाम लगाकर उन पर नम्बर डाल दिये गये है और नगर निगम अब कथित मुटामों तक की मिटृी को हटाने का कार्य शुरू करेगा। ज्ञापन में आगे बताया गया कि निगम अधिकारियों की भू-माफियाओं से मिलीभगत कर पहले आनासागर झील में मिटृी भरवा दी गई है उसके उपरान्त मुटाम लगाये गये है जिससे यह बेषकीमती जमीन पर भू-माफिया कब्जा कर स्थापित हो गये है जिमसें आनासागर की भव्यता/सुन्दरता तो बिगडी ही है साथ ही झील का मूल स्वरूप ही बिगाड़ दिया गया है। इसका साक्षात प्रमाण आप महोदय द्वारा कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी मुख्य मार्ग पर स्थित देव नारायण मंदिर के पहले झील में मिटृी रखकर भू-माफिया द्वारा लगभग 3000 वर्ग गज जमीन पर कब्जा कर उस पर व्यावसायिक गतिविधियॉं चालू कर दी गई है। इसी जमीन पर अवैध रूप से प्राईवेट बस स्टैण्ड बना दिया गया है जिससे भारी किराया वसूला जा रहा है और इन बसो को लगातार आवागमन से प्रतिदिन दुर्घटनाऐं होती है। जिस पर माननीय कलेक्टर महोदय ने यह आष्वासन दिया है कि जल्द ही उक्त स्थान का मौका मुआवना कराया जायेगा तत्पष्चात् सही निर्णय लिया जायेगा।
षिष्ठमण्डल में मुख्य रूप से अध्यक्ष लोकेष शर्मा, चन्द्रकान्त पालीवाल, सागर मीणा, ईष्वर राजोरिया, रियाज खान, शान्तनु द्विवेदी, पवन ओड़ व रिषभ पटेल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!